Download App from

Follow us on

दुश्मन पर होगा पलटवार, पीएम मोदी ने किया ‘मिशन सुदर्शन चक्र’ का ऐलान

Spread the News

आज हमारा देश 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 12वीं बार लालकिले की प्राचीर से देश को संबोधित किया| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले से मिशन सुदर्शन चक्र का ऐलान किया है|


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालकिले से कई अहम ऐलान किए हैं. कुल 103 मिनट के भाषण में उन्होंने किसानों, महिलाओं और युवाओं को लेकर कई अहम बातें कहीं|उन्होंने आतंकियों को साफ संदेश दिया है कि अगर दुश्मनों ने फिर कोई हरकत की तो सेना चुप नहीं रहेगी| हम मुंहतोड़ जवाब देंगे|उन्होंने लालकिले से प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना को शुरू करने का भी ऐलान कर दिया| इसके अलावा पीएम मोदी ने मिशन सुदर्शन चक्र लॉन्च करने का ऐलान किया है| यह ऐसा मौका होता है जब प्रधानमंत्री देश के विकास और सरकार के कामों का हिसाब-किताब देने के साथ ही आगे की रूपरेखा को भी देश के सामने रखते हैं|

आपातकाल के दौरान की गई लोकतंत्र की हत्या : पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि आपातकाल के दौरान किस तरह लोकतंत्र की हत्या की गई, उसका गला घोंटा गया, पीठ में छुरा घोंपा गया| हम 2047 तक विकसित भारत बनाने के अपने लक्ष्य से कभी पीछे नहीं हटेंगे| अपनी एकता बनाए रखना हमारा सामूहिक संकल्प होना चाहिए|प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तकनीक का विस्तार हआ है|ऐसे में राष्ट्र की सुरक्षा के लिए महारथ हासिल करने की जरूरत है|2025 तक महत्वपूर्ण जगहों जैसे कि सामरिक और सिविलियन क्षेत्र, अस्पताल, रेलवे, आस्था के केंद्रों को तकनीक से सुरक्षा कवच दिया जाएगा|देश का हर नागरिक सुरक्षा महसूस करे|उन्होंने कहा कि अगले दस साल में भगवान श्रीकृष्ण से प्रेरणा लेकर सुरर्शन चक्र का मार्ग चुना है|अब देश मिशन सुदर्शन चक्र लॉन्च करेगा…यह चक्र एक पावर फुल वेपन सिस्टम होगा जो कि दुश्मन के हमले को नाकाम कर देगा| यह मिशन आधुनिक सिस्टम पर आधारित होगा|

> Related News