Download App from

Follow us on

डीएम व जिला पांचयत अध्यक्ष ने पात्र परिवारों के मुखिया को सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया

Spread the News

पात्र परिवारों को प्रति रिफिल केन्द्र सरकार द्वारा 334.78 तथा राज्य सरकार द्वारा 508.14 की सब्सिडी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से अनुमन्य

कानपुर देहात 12 मार्च 2025

शासन से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी का कार्यक्रम जनपद स्तर पर आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये। उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन सभागार, लखनऊ से किया


कार्यक्रम के दौरान पीएम उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का अन्तरण किया गया। इसीक्रम में जिला पूर्ति कार्यालय, कानपुर देहात के परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को जिला पंचायत अध्यक्ष शनीरज रानी, डीएम आलोक सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी व लाभार्थीगणों द्वारा देखा एवं सुना गया।

जनपद में जिलाधिकारी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज रानी, नोडल अधिकारी उज्ज्वला योजना एवं जिला पूर्ति अधिकारी के द्वारा पात्र परिवार की महिला मुखिया को राज्य सरकार की ओर से प्रदान की जाने वाली सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया गया।

योजनान्तर्गत होली व दीपावली पर निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल की सुविधा पात्र लाभार्थियों को सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है, जिसमें प्रथम चरण (अक्टूबर से दिसम्बर 2024) दीपावली पर आधार प्रमाणित पात्र परिवारों को गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी अंतरित की गयी तथा द्वितीय चरण (जनवरी से मार्च 2025) होली पर आधार प्रमाणित पात्र परिवारों को गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी अंतरित किया जा रहा है। पात्र परिवारों को प्रति रिफिल केन्द्र सरकार द्वारा 334.78 रू0 तथा राज्य सरकार द्वारा 508.14 रू0 की सब्सिडी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से अनुमन्य है।

योजना की पारदर्शिता बनाये रखने हेतु सिलेण्डर रिफिल पर मिलने वाली सब्सिडी का आधार प्रमाणित बैंक खाते मे अंतरण किया गया है। अन्त में मा० प्रतिनिधि एवं जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में आये हुये लाभार्थियों का धन्यवाद करते हुये कार्यक्रम समाप्त किया गया।