कानपुर। कानपुर कमिश्नरेट के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर थाना रेल बाजार में बड़ा खाने का आयोजन किया गया। थाना रेल बाजार में हुये भव्य सामूहिक भोज में डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुये। उन्होंने मातहतों के साथ भोजन ग्रहण किया।
इस विशेष अवसर पर, कानपुर कमिश्नरेट की उपलब्धियों और समाज में शांति एवं सुरक्षा को बनाए रखने में पुलिस विभाग के योगदान को सराहा गया। डीसीपी श्री सिंह ने इस आयोजन के माध्यम से पुलिस और समाज के बीच बेहतर तालमेल और सहयोग को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया। इस दौरान थाने में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ व्यक्तिगत बातचीत साझा की।