Download App from

Follow us on

राजकीय बाल ग्रह में पुलिस अधिकारियों ने बच्चों संग मनाई होली,

Spread the News

  • उपहार पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे
    प्रमुख संवाददाता/दीनार टाइम्स
    कानपुर। राजकीय बाल ग्रह बालिका गृह में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बच्चों ंसंग होली का त्योहार मनाया। नवाबगंज स्थित राजकीय बाल ग्रह बालिका में पुलिस अधिकारियों ने बच्चों के साथ होली का त्योहार मनाया, उनके साथ त्योहार की खुशियां बांटी और उपहार भी दिये। होली के अवसर पर आकर्षक उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। एडीसीपी साउथ महेश कुमार और एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने 64 बालिकाओं को पिचकारी, मिठाइयाँ, रंग और गुलाल वितरित किए।


    एडीसीपी दक्षिण महेश कुमार ने कहा कि बालिकाएँ अपने परिवार से दूर हैं, इसलिए उन्हें त्योहार की खुशी देने के लिए यह आयोजन किया गया। एडीसीपी अर्चना सिंह ने होलिका दहन का महत्व बताया और बच्चों को शुभकामनायें देने के साथ ही उन्हें पढ़ाई का महत्व भी बताया।