कानपुर। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर की चतुर्थ वर्षगांठ के अवसर पर पुलिस लाइन में बड़ा खाना का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार, पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन आलोक सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, कानपुर परिक्षेत्र जोगेन्द्र कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने एक साथ बैठ के खाना खाया। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने कहा कि यह आयोजन पुलिस बल के सामूहिक उत्सव, एकजुटता और समर्पण का प्रतीक है।