घर बैठे मिलेगा एक्स-रे: बुजुर्ग और गंभीर मरीजों के लिए बड़ी राहत
कानपुर। अब गंभीर मरीजो के इलाज में पोर्टेबल एक्स-रे मशीन रामबाण साबित होगी। यह मशीन जरूरत पडने पर सीधे गंभीर मरीज के घर पहुंचेगी और बिस्तर पर ही मरीज का एक्स-रे करेगी। इस सुविधा से कई बुर्जुग और गंभीर मरीजो को उनके घर पर ही इसका लाभ मिलेेगा। जीएसवीएम मेडिकल कालेज में एक नई पेार्टेबल एक्स-रे मशीन के आ जाने से मरीजो के बहुत ही फायदा मिलेगा। इस मशीन के बारे में कालेज प्राचार्य प्रो. डॉ संजय काला ने बताया कि सीआरएस फंड से मिली 45 लाख की यह (रेमिक्स-के ए 6) अल्ट्रा पोर्टेबल एक्स-रे डीवाइस मशीन पूरी तरह से अत्याधुनिक है और तो और कैमरे से लैस है।
दो माह में कॉलेज को मिलेंगी दो और अत्याधुनिक पोर्टेबल एक्स-रे मशीनें
इस मशीन की सबसे खास बात है कि यह मशीन कही पर भी आसानी से लायी जा सकती है। उन्होंने बताया कि बैट्ररी से चलने वाली इस मशीन की खासियत है, कि एक बार के चार्ज होने पर मशीन 200 स्कैन तक सकती है। डॉ संजय काला ने बताया कि अधिकांश देखा गया है कि बुर्जुग और गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज अस्पताल नही पहुंच पाते जिसके लिए यह मशीन बहुत ही कारगर साबित होगी। यह मशीन मरीजो के घर पर जाकर उनका एक्स-रे कर तत्काल ही रिपेार्ट देने में सक्षम है। साथ ही ऑपरेशन थेयेटर (ओटी) में यह बहुत ही मददगार साबित होगी। इससे पहले मरीज को एक्स-रे कराने के लिए उसे वार्ड से रेडियोलॉजी विभाग जाना पडता था,लेकिन इस मशीन के आ जाने से मरीज के पास खुद यह मशीन उनकी आवश्यता के अनुसार पहंुंच जायेगी। उन्होंने बताया कि दो माह के अन्दर ही दो मशीने कालेज को मिल जायेगी