लोकप्रिय शो ‘वसुधा‘ की कहानी रोज़ नए मोड़ ले रही है। अपने किरदार को असरदार बनाने के लिए कलाकार घंटों रिहर्सल करते हैं, और प्रतीक्षा राय भी करिश्मा के रोल को पूरी सच्चाई के साथ निभा रही हैं। करिश्मा मीठी-मीठी बातों से लोगों का भरोसा जीतती है, फिर धीरे-धीरे उनके खिलाफ साजिशें रचती है। वो लोगों की कमजोरियों का फायदा उठाती है और अफवाहें फैलाने और हालात को अपने हिसाब से मोड़ने में माहिर है।
हाल ही में, उसने देवांश को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, जिससे कहानी और रोमांचक हो गई। प्रतीक्षा इस भूमिका को और प्रभावी बनाने के लिए लगातार अपनी डायलॉग डिलीवरी पर काम कर रही हैं। उन्होंने अपनी आवाज़ और संवाद अदायगी पर खास ध्यान दिया है और अपने को-एक्टर्स और डायरेक्टर से मिली सलाह को अपनाया है। इस किरदार को और दमदार बनाने के लिए प्रतीक्षा ने बॉलीवुड के कुछ मशहूर निगेटिव किरदारों से प्रेरणा ली है। खासतौर पर, ‘ऐतराज़‘ में प्रियंका चोपड़ा की भूमिका से उन्होंने काफी कुछ सीखा है।
प्रतीक्षा राय ने कहा, ‘‘करिश्मा एक ऐसा किरदार है, जिसकी हर चाल उसके खुद के फायदे के लिए होती है, चाहे किसी और को तकलीफ ही क्यों न हो। इसे निभाना आसान नहीं है, क्योंकि मुझे उसकी मासूमियत और चालाकी के बीच सही संतुलन बनाना पड़ता है। इस किरदार की तैयारी के लिए मैंने अपनी आवाज़ और डायलॉग डिलीवरी पर काफी काम किया है।
मैंने निगेटिव किरदारों को समझने के लिए प्रियंका चोपड़ा की ‘ऐतराज‘़ जैसी भूमिकाओं से प्रेरणा ली है। मेरे को-एक्टर्स और डायरेक्टर ने भी मेरी बहुत मदद की। उनकी सलाह से करिश्मा का किरदार और असरदार बन पाया है। इस किरदार की सोच को समझना और उसे पर्दे पर उतारना मेरे लिए सीखने का एक बेहतरीन अनुभव रहा।‘‘