डीटीएनएन ।रसूलाबाद
मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जन्म पर रामनवमी पर रसूलाबाद कस्बे के धर्मगढ़ मंदिर में विधि विधान से प्रभु श्री राम का जन्म दिवस पर्व मनाया गया। पूजन के साथ भगवान श्री राम की आरती उतारी गई। इस दौरान जय जय श्री राम के नारों से मंदिर गूंज उठा।
मर्दापुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मदिवस के अवसर पर मंदिर परिसर में श्री राम की आरती उतारने के बाद कोतवाल अनिल कुमार ने कहा कि विषम परिस्थितियों में भी जो अपने सत्य धर्म पर चलता है और त्याग की भावना रखने वाला ही उच्च शिखर को पहुँचता है।
भगवान राम ने अपने जीवन मे अपने आदर्शों को स्थापित करते हुए समाज मे एक ऐसा उदाहरण पेश किया जिसमें एक पुत्र का क्या कर्तव्य होता है और माता रूपी ममता की छांव को छोड़ कर वन गमन किया था। वहीं अपने भाइयों में सबसे बड़े होने के कारण सभी अन्य भाइयों में भ्रात प्रेम वन गमन में भरत चरित्र को दर्शाता है ।तो वहीं लंका में लक्ष्मण मूर्छित के समय भ्रात प्रेम के दर्शन कराए ।वहीं एक पति का अपनी पत्नी के प्रति कैसा कर्तव्य निष्ट होना चाहिए ।
वह भी उनके आदर्शों से ही देखने को मिलता है। वहीं आपत्ति के समय मे भी मानव को धैर्य नहीं छोड़ना चाहिए और इसका उदाहरण सीता हरण में देखने को मिलता है तो वहीं एक राजा का क्या कर्त्वय होता है और अपनी प्रजा के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए यह भी रामराज में देखने को मिलता है और जब राजा अपनी प्रजा पर समानता का व्यवहार करता है और उसके शुख दुःख में साथ खड़ा रहता है तो वहीं महान होता है।
रसूलाबाद के श्री धर्मगढ़ बाबा मंदिर परिषर में सत्संग मण्डल कमेटी के पदाधिकारियों संग थानाध्यक्ष अनिल कुमार कोतवाल ने बड़ी ही धूम धाम के साथ भगवान श्री राम का जन्मोत्सव मनाया जिसमे भक्तों द्वारा भजन कीर्तन आदि गाया गया इसी के साथ पुलिस ने खीर तो सत्संग मण्डल ने चरणामृत बाटा जिसको भक्तों ने खूब आनंद लिया।