अफसरो की लापरवाही से संचालित नहीं हो पा रहे आरआरसी सेंटर
लाखों की इमारत हो रही बदहाल जिम्मेदार बने अनजान डीटी एनएन।रसूलाबाद
रसूलाबाद ब्लाक क्षेत्र में ग्राम सचिवों की लाप्रवाही से दर्जनों गावो में स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत बनवाए गए रिसोर्स रिकवरी सेंटर का संचालन नही किए जाने आरआरसी केंद्र बेमकसद साबित हो रहे है।इससे लाखो की इमारतें बदहाल हो रही है। वही स्वच्छता मिशन की योजना धराशाही हो रही है। लेकिन जिम्मेदार आरआरसी के संचालन के प्रति संजीदा नही दिख रहे है।
केंद्र सरकार ने गांवो में ठोस एवं अपशिष्ठ प्रबंधन केंद्र का निर्माण कराकर स्वच्छता का गति देने के लिए कूड़ा कचरा के सफल निस्तारण की योजना बनाई थी। इसके लिए सरकार ने गांव गांव लाखों रुपए खर्च कर आरआरसी केंद्रों का निर्माण कराया। लेकिन ग्राम पंचायतों में तैनात सचिवों लापरवाही की चलते गांव में लाखों रुपए की कीमत से बनी इमारतें शोपीस बनी है। पंचायत सचिव लापरवाही की चलते घर-घर कूड़ा कलेक्शन कार्य शुरू नहीं होने से एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्रों का संचालन भी नहीं हो पा रहा है। इससे गांव सूखे एवं गीले कचड़े को अलग अलग कर जैविक एवं वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने की योजना भी विफल हो रही है। रसूलाबाद क्षेत्र के पूरनपुरवा, बहादुरपुर, असालतगंज, भैसाया, भिखदेव कहिजरी सहित कई गावों में बने आरआरसी सेंटर बदहाल हो रहे है। जबकि लगातार शासन एवं जिला प्रशासन के अधिकारी समीक्षा बैठक कर इन्हे संचालित करने के निर्देश दे रहे है। इसके बावजूद आर आर सी सेंटरों का संचालन नही हो रहा है। इससे शासन की महत्वाकांक्षी योजना जिम्मेदारो की लापरवाही से मकसद से भटकती नजर आ रही है। एडीओ पंचायत जय प्रकाश शुक्ल ने बताया कि सभी सचिवों का आर आर सी सेंटर संचालन के निर्देश दिए गए है। लेकिन पंचायतों के पास सीमित बजट होने के कारण इनका संचालन नहीं हो पा रहा है। फिर भी लगातार प्रयास किया जा रहा है जल्द ही इन्हें संचालित किया जाएगा।