Download App from

Follow us on

शादी मुबारक: फेरे और फन अनलिमिटेड‘ में प्यार, हंसी, और भव्य शादियां

Spread the News

टेलीविजन पर शादी का सबसे बड़ा जश्न – ‘शादी मुबारक: फेरे और फन अनलिमिटेड‘ शो में पांच मशहूर इंफ्लुएंसर जोड़ियों की असली शादियों का सफर देखने को मिलेगा। इसमें प्यार, परिवार और भारतीय शादियों का भरपूर मजा होगा और हंसी-मजाक, ढेर सारा ड्रामा और दिल को छू लेने वाले कई पल देखने को मिलेंगे। इस फैशन शो में हल्दी और मेहंदी के रंगीन परिधानों से लेकर शाही वेडिंग आउटफिट्स और डेस्टिनेशन वेडिंग के ट्रेंडी एवं खूबसूरत स्टाइल्स तक सबकुछ देखने को मिला। शो की पांच इंफ्लुएंसर जोड़ियां: सना ग्रोवर और स्वधीत चतुर्वेदी, हर्षित अरोड़ा और वंशिका गाबा, रुपाली हसीजा और विजय कांबले, डॉली शाह और शुभम चौरसिया, तथा प्रशांत कपूर और मनीता रल्हान भी रैंप पर नजर आईं।


आशीष सहगल, चीफ ग्रोथ ऑफिसर, ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड, ने कहा, ‘‘नया शो ‘शादी मुबारक: फेरे और फन अनलिमिटेड‘ भारतीय शादियों की खूबसूरती, पारिवारिक रिश्तों और परंपराओं को सेलिब्रेट करने वाला एक शानदार प्रयास है। भारतीय शादियां भव्य, रंगीन और जोश से भरपूर होती हैं, और हमने शादी की इस पूरी यात्रा के रोमांच, ड्रामा और हास्य को दर्शकों तक सबसे प्रामाणिक तरीके से पहुंचाने की कोशिश की है।‘‘ इधर, विष्णु शंकर, चीफ क्लस्टर ऑफिसर, एण्डटीवी, जिंग, बिग मैजिक और अनमोल ने कहा, ‘‘शादी मुबारकःफेरे और फन अनलिमिटेड’ सिर्फ एक रियलिटी शो नहीं, बल्कि भारत की सबसे प्रिय परंपरा का भव्य उत्सव है। कॉमेडी, ड्रामा और गहरी भावनाओं के अनूठे मिश्रण के साथ, यह शो भारतीय शादियों के जादू को खूबसूरती से समेटे हुए है। इसमें पांच अनोखी प्रेम कहानियों को दो रोमांचक एपिसोड्स में पेश किया जाएगा।


लोकप्रिय इंफ्लुएंसर कपल हर्षित अरोड़ा और वंशिका गाबा ने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा, ‘‘हर दिन की छोटी-छोटी खुशियों को अपने फॉलोअर्स के साथ साझा करने से लेकर अपनी असली शादी को टेलीविजन पर देखने तक, यह सफर हमारे लिए किसी सपने से कम नहीं रहा!‘‘ प्रशांत कपूर और मनीता रल्हान ने कहा, ‘‘इंफ्लुएंसर होने के नाते हम अपनी जिंदगी के हर खास पल को ऑनलाइन शेयर करते हैं, लेकिन कभी नहीं कल्पना नहीं की थी कि हमारी शादी पूरे देश के सामने टेलीविजन पर आएगी! यह एक ऐसा सपना है, जिसके बारे में हमने सोचा भी नहीं था, और अब यह हमें और हमारे फॉलोअर्स को एक अनोखा अनुभव दे रहा है।‘‘ डॉली शाह और शुभम चौरसिया ने कहा, ‘‘हमने हमेशा से अपने दर्शकों के साथ वास्तविक और ऐसा कंटेंट साझा करने में यकीन किया है, जिनके साथ वे जुड़ाव महसूस कर पायें, लेकिन यह अनुभव हमारी कल्पना से परे है। हमारी शादी जो पहले ही हमारे लिए एक सपना थी, अब टेलीविजन पर खूबसूरती से कैद किया गया एक उत्सव बन गई है। ऐसा लग रहा है, जैसे यह सब सपना है।‘‘

रूपाली हसीजा और विजय कांबले ने कहा, ‘‘सोशल मीडिया हमेशा से हमारे जीवन का एक बड़ा हिस्सा रहा है, लेकिन हमने कभी नहीं सोचा था कि हम अपने सबसे कीमती पल यानी कि अपनी शादी को इतने भव्य स्तर पर शेयर कर पाएंगे!‘’ सना ग्रोवर और स्वधीत चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारी शादी, जो हमारी जिंदगी के सबसे निजी एवं भावुक पलों में से एक है, उसे राष्ट्रीय टेलीविजन पर इतनी भव्यता से दिखाया जाएगा।‘‘ यहां बता देें कि ‘शादी मुबारक: फेरे और फन अनलिमिटेड‘ कल शनिवार 22 मार्च से शनिवार और रविवार, शाम साढ़े सात बजे ज़ी टीवी और एण्डटीवी पर ऑनएयर होगा।

> Related News

No PDF URL provided.