शिव शक्ति अखाड़ा के साधुओं संग युवाओं की भारी भीड़
हर हर महादेव, जय भवानी, जय श्री राम के नारों से गूंजा कस्वा रसूलाबाद
डीटीएनएन। रसूलाबाद
कस्वा रसूलाबाद में शिव शक्ति अखाड़ा के वैनर तले साधुओं संग युवाओं ने अपने हांथों में अस्त्र शस्त्र लेकर शासन व प्रशासन की देख रेख में एक विशाल रैली निकालते हुए हिन्दुओं में हुंकार भरते हुए एक विशाल रैली निकाल सनातन को मजबूत करने की यात्रा निकाली।
कस्वा रसूलाबाद के ऋषि आश्रम में पधारे शिव शक्ति के साधुओं ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत वहां पर सनातनियों का हुजूम जमा हुआ । इसके बाद साधुओं संग युवाओं का हुजूम सड़क पर उतरा। हांथों में अस्त्र शस्त्र लेकर विशाल यात्रा निकाली गई और सभी ने शिव शक्ति वैनर तले साधुओं संग हुंकार भरते हुए उच्चस्वर में हर हर महादेव जयभवानी जय श्रीराम आदि के नारे लगाते हुए कानपुर रोड ऋषि आश्रम से जयकारों का उद्घोष करते हुए सोए हिंदुओं को जगाने के लिए जोसीले भरे अंदाज में भारी संख्या में चौराहे के लिए चल पड़े ।
धीरे धीरे चलते हुए जयकारों के साथ चौराहा पर रुक कर साधुओं ने सम्बोधन में कहा कि हम सभी अपने सनातनी हिंदुओं के सोए हुए स्वाभिमान को जगाने के लिए आये हैं। वहीं मधुराम ने कहा कि जो भी विधर्मी हमारी संस्क्रति व धर्म संस्कारो के साथ खिलवाड़ करेगा उसको छोड़ा नहीं जाएगा अपने धर्म की रक्षा के लिए और अपने स्वाभिमान के लिए शस्त्र और शास्त्र का जानना और पास रखना बहुत जरूरी है। जिसके लिए शिव शक्ति अखाड़ा के वैनर तले सभी सनातनियों को जगाने के लिए 200 ब्लॉकों में जाएंगे और जगाने का काम करेंगे इसके साथ ही युवाओं को भी संदेश दिया की किसी भी धार्मिक आयोजनों में अब नचैया नहीं बनना है अगर नाचना ही है तो अपने भाई के शादी में अथवा अपने चाचा की शादी में नाचना है।इस मौके पर शासन प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे और साथ मे युवाओं की टोलियों में जीतू त्रिपाठी ,राजू शुक्ला ,अटल बिहारी बाजपेयी ,गोविंद त्रिपाठी पूर्व फौजी, गुल्ली बाजपेई, मयंक त्रिपाठी, लालू , रानू मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में नव युवकों के साथ बुजुर्ग भी दिखे।