Download App from

Follow us on

BCCI मैच रेफरी परीक्षा में शिवाकांत शुक्ला ने किया टॉप, 84.5% अंकों के साथ बने देश के नंबर 1 | दीनार टाइम्स

Spread the News



शिवाकांत शुक्ला ने किया टॉप

-बीसीसीआई की मैच रेफरी परीक्षा में शिवाकांत शुक्ला ने दिखाया जलवा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से 17 से 19 जून तक अहमदाबाद में मैच रेफरी की परीक्षा कराई गई… इसमें प्रयागराज के पूर्व क्रिकेटर शिवाकांत शुक्ला ने 84.5 फीसदी अंक हासिल करके देश में पहला स्थान हासिल किया है… शिवाकांत शुक्ला आधिकारिक रूप से अब बीसीसीआई के मैच रेफरी बन गए हैं… इस परीक्षा में देशभर से कुल 62 लोगों ने हिस्सा लिया था… इसमें उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से भी तीन लोग शामिल थे… इसमें प्रशांत गुप्ता 14 वे, आरशी आलम 34वें, चित्रा सिंह 35 वे स्थान पर रहीं… आपको बता देंगे सेवा करने 2003 से 2010 तक उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया जिसके बाद वह रेलवे से खेलने लगे थे…

> Trending

> E-Papers

Open Book