Download App from

Follow us on

श्रेयस अय्यर ने बनाया एक बड़ा रिकॉर्ड, पंजाब किंग्स की जीत

Spread the News

श्रेयस अय्यर ने एक और रिकॉर्ड बना दिया है… इंडियन प्रीमियर लीग में श्रेयस अय्यर ने धमाल मचा दिया है… श्रेया तैयार ने शानदार पारी खेली


श्रेयस अय्यर (नाबाद 97) की तूफानी पारी के दम पर आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने अपने पहले ही मैच में गुजरात टाइटंस को 11 रन से शिकस्त देकर विजयी आगाज किया है भले ही मैच में श्रेयस अय्यर मैच में अपना शतक पूरा करने से चूक गए हो, लेकिन इस पारी के दम पर उन्होंने अपने नाम एक अनोखा विश्व रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है


इस पारी के दम पर श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने कप्तान के तौर पर तीन अलग-अलग टीमों के लिए अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. श्रेयस अय्यर इससे पहले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर चुके हैं उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान के तौर पर साल 2020 में अर्धशतक लगाया था


इसके बाद वह गत वर्ष कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए दो बार अर्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं… वह अजिंक्य रहाणे के बाद दूसरे ऐसे भारतीय और कुल पांचवें कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने तीन अलग-अलग आईपीएल टीमों की कप्तानी की है… कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने और स्टीव स्मिथ भी ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं…. श्रेयस अय्यर के लिए बड़ी उपलब्धि है