Download App from

Follow us on

श्री कृपा धाम मंदिर में 9वां होली महोत्सव में बही भजनों की रसधारा

Spread the News


कानपुर। कालपी रोड चार खंभा कुआं स्थित श्री कृपा धाम मंदिर में बुधवार को 9वां होली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान भजन संध्या के साथ फूलों की होली भी खेली गई। मंदिर प्रांगण भगवान राधा-कृष्ण के जयकारों से गूंजता रहा। जयकारों के साथ सुबह 5:30 बजे मंदिर के पट खोले गए। इसके बाद मंगला आरती हुई। बाद में नित्य पूजन हुआ। भगवान का शृंगार कर मंदिर को फूलों से सजाया गया। शाम को भजन संध्या का कार्यक्रम शुरु हुआ, जिसमें श्रद्धालु भजनों पर नाचते-झूमते रहे। मंदिर में रात 11 बजे तक भजनों की रसधारा बहती रही। इस दौरान 1100 किलो फूलों से होली खेली गई और इत्र की वर्षा की गई। यहां पर सुनील कपूर, सपना कपूर, सुमित कपूर, दीप्ती कपूर, दिशा कपूर, व्योम कपूर, राजीव चतुर्वेदी, पंकज झा, अनिल, कोमल, संतोष, करिश्मा, गुडुन रहे।