Download App from

Follow us on

शुक्ला गंज से अटल घाट तक फोर लेन नौ किमी का गंगा पथ |

Spread the News


-मंडलायुक्त ने जल्द से जल्द सड़क मार्ग और रिवर फ्रंट की डीपीआर बनाने के निर्देश दिये
-रिवर फ्रंट व गंगा पथ परियोजना की डीपीआर के लिये सेतु निगम को कहा गया -मंडलायुक्त

प्रमुख संवाददाता/दीनार टाइम्स
कानपुर। शहर विकास की दिशा में लगातार अग्रसर है। वीआईपी रोड पर यातायात के दबाब को करने के लिये पटना के गंगा पथ की तर्ज पर शुक्ला गंज से अटल घाट तक नौ किमी का फोर लेन गंगा पथ के निर्माण का कार्य जल्द से शुरु होगा। मंडलायुक्त के. विजियन पांडियन ने सेतु निगम को जल्द से जल्द सड़क मार्ग और रिवर फ्रंट की डीपीआर बनाने के निर्देश दिये हैं।


महानगर के विकास की दिशा में सरकार की प्राथमिकता के तहत वीआईपी रोड पर बढ़ते यातायात दबाव को कम करने के लिए गंगा नदी के तट पर शुक्लागंज पर नए बनने वाले सेतु से संबद्ध करते हुए अटल घाट तक लगभग नौ किलोमीटर का फोर लेन सड़क मार्ग पटना गंगा पथ की तर्ज पर रिवर फ्रंट को संयुक्त करते हुए निर्माण की महत्वपूर्ण परियोजना की डीपीआर बनाए जाने के लिये सेतु निगम के अधिकारियों को मंडलायुक्त विजयेंद्र पण्डियन ने निर्देश दिए हैं।


कानपुर मंडल के आयुक्त श्री पांडियन ने बताया कि कानपुर की इस बहुउद्देशीय परियोजना के अध्यन के लिए समन्वयक नीरज श्रीवास्तव के साथ लोक निर्माण विभाग,सिंचाई विभाग,सेतु निगम,और केडीए और नगर निगम के अधिकारियों ने पटना गंगा पथ रिवर फ्रंट का भ्रमण किया था। उस परियोजना के आधार पर कानपुर के लिए गंगा मार्ग और रिवर फ्रंट परियोजना के लिए उक्त समिति ने संस्तुति दी थी। इसके बाद एनजीटी इत्यादि के प्रविधानों को ध्यान में रख प्रस्ताव बनाया ,जो कानपुर के लिए विजन 20250 के अंतर्गत प्रस्तावित योजनाओं में सम्लित करते हुए शासन को प्रेषित की गई थी।




उन्होनंे बताया कि,शासन की समीक्षा में इस योजना की डीपीआर शासन ने माँगी है। उसी के क्रम मे कानपुर रिवर फ्रंट तथा गंगा पथ परियोजना की डीपीआर बनाने के लिये सेतु निगम को कहा गया है। जिसका समन्वय नीरज श्रीवास्तव करेंगे डीपीआर जल्दी और सार्थक बने इसके लिए समन्वयक नीरज श्रीवास्तव पटना परियोजना के निर्माण विभाग बिहार सड़क विकास निगम और योजना के कंसलटेंट से आवश्यक इनपुट्स लेने का कार्य करेंगे

> Related News