भाई-बहन का होना वास्तव में हमारी जिंदगी के सबसे अनमोल तोहफों में से एक है। 10 अप्रैल को मनाया जाने वाला नेशनल सिबलिंग्स डे इसी रिश्ते का जश्न मनाता है। यह दिन उस खुशी, प्यार और लगातार रहने वाले अपनेपन का सम्मान है, जो इसे एक महत्वपूर्ण अवसर बनाता है। टीवी के लोकप्रिय कलाकारों ने बताया कि उनके भाई-बहन किस तरह उनका सहारा, सहयोगी और निस्वार्थ प्यार का जरिया रहे हैं।
शो ‘भीमा’ में मेवा की भूमिका निभा रहे अमित भारद्वाज ने बताया, ‘‘मेरा छोटा भाई सुमित सिर्फ मेरा भाई नहीं है, बल्कि वह मेरी ताकत है और मुझे आगे बढ़ने की हिम्मत देता है। एक आकांक्षी अभिनेता के तौर पर मेरे संघर्ष के दिनों में जब सपने दूर की कौड़ी लग रहे थे और उम्मीद धुंधली हो रही थी, तब सुमित मेरे साथ चट्टान की तरह खड़ा रहा। मैं उसे अपने सफर का सबसे बड़ा साथी मानता हूँ। इस सिबलिंग्स डे पर मैं तुम्हें धन्यवाद देना चाहता हूँ भाई, क्योंकि तुमने मुझे कभी हार नहीं मानने दी। तुमने दिखा दिया कि एक परिवार के सच्चे मायने क्या होते हैं।’’
‘हप्पू की उलटन पलटन’ की कटोरी अम्मा, ऊर्फ हिमानी शिवपुरी ने कहा, ‘‘मेरा भाई हिमांशु जिन्दगीभर मेरा मार्गदर्शक रहा है। हमने मिलकर सुख-दुख, जीत-हार बांटी है, लेकिन उस दौरान वह मेरा सहारा बना रहा। वह हमेशा षांत और मजबूत रहा। उसकी ताकत ने मुझे तब प्रोत्साहन दिया, जब मैं हारा हुआ महसूस कर रही थी। मेरे बचपन से लेकर अब तक उसने हर भूमिका निभाई है, जैसे कि दोस्त, मार्गदर्शक और कभी-कभी पिता भी। उसने हमेशा मेरे बेटे कात्यायन की परवरिश में मेरी मदद की, जिसमें प्यार और आत्मविश्वास का भाव था।
‘भाबीजी घर पर हैं’ की अंगूरी भाबी, यानि शुभांगी अत्रे ने बताया, ‘‘यह सचमुच मेरा सौभाग्य है कि मुझे दो बड़ी बहनें मिली हैं, जो मेरी जिन्दगी में फरिश्तों से कम नहीं रहीं। हमारा रिश्ता अटूट है, जो हमारी साझा ताकत दिखाता है। हमारे पिता लगातार कैंसर से जूझ रहे हैं और इस दौरान हमने ऐसे भावनात्मक आघात सहे हैं, जिनकी हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी। हर बार अस्पताल जाना, हर मुश्किल बात और हमारा हर आंसू हमारे एकजुट होने का गवाह है।
यह खासकर हमारी माँ के लिये महत्वपूर्ण रहा है। हम तीनों बहनें एक-दूसरे की ताकत बनी रहीं और उन दिनों में हमने एक-दूसरे का पूरा साथ दिया, जब अकेले सबकुछ सह पाना हमारे बस में नहीं था। इस सिबलिंग्स डे पर मैं कहना चाहती हूँ कि सबसे छोटी होने के नाते मैंने आप दोनों से हमेशा प्रेरणा ली है और आज भी अपनी एकता और प्यार के लिये मैं आभारी हूँ।’’