Download App from

Follow us on

सीतापुर में पत्रकार की गोली मारकर निर्मम हत्या

Spread the News

उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर एक बार फिर हमला हुआ है. सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या की गई है. इस घटना ने हड़कंप मचा दिया है. उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सीतापुर के महोली तहसील में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या की गई है. मारे गए पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई का शव लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेमपुर नेरी के निकट पाया गया. पत्रकार को कई गोलियां मारी गई हैं.

मौके पर ही हो गई मौत
बताया जा रहा है कि मौके पर ही पत्रकार की मौत हो गई थी. जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पत्रकार की हत्या से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
बताया जा रहा है कि सीतापुर के एमिलिया थाना क्षेत्र के हेमपुर नेरी में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी का शव पड़ा मिला. लोगों ने पहले इसे हादसा माना और उन्हें फौरन डॉक्टर के पास लेकर गए. वहां डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें कई गोली मारी गई हैं. इसके बाद डॉक्टरों ने राघवेंद्र वाजपेयी को मृत घोषित कर दिया. बता दें कि मृतक पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी दैनिक जागरण के महोली तहसील के संवाददाता थे. क्षेत्र में इस तरह की चर्चाएं हैं कि कुछ खबरों को लेकर वह निशाने पर थे.

> Related News