Download App from

Follow us on

एसपी ने पुलिस लाइन में किया अपराध गोष्ठी का आयोजन

Spread the News

त्योहारों को शांति पूर्ण ढंग से कराए संपन्न, अराजकता पर लगाए विराम

लंबित विवेचनाओं के निस्तारण के दिए निर्देश

अपराधियों पर कार्रवाई पीड़ित से करे मित्रवत व्यवहार

डीटीएनएन। कानपुर देहात
बुधवार को पुलिस लाइन सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने मासिक अपराध गोष्ठी कर अपराध, महिला उत्पीड़न, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति से संबंधी अपराध व निरोधात्मक कार्यवाही की मासिक समीक्षा व प्रगतिशील सूचना के संबंध में दिशा निर्देश दिये गये।

एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने पुलिस लाइन सभागार मे सीओ व थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा की बैठक कर लंबित विवेचनाओं साथ विभिन्न संदर्भों से आने वालीं शिकायतों एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए समस्या निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में एसपी ने थाने पर प्राप्त प्रत्येक छोटी से छोटी घटना का संज्ञान लेकर उसका उसी स्तर पर तत्काल निराकरण करने |


के साथ महिला अपराधों पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद में महिला बीट बनायी गयी है, प्रत्येक बीट पर महिला बीपीओ की नियुक्ति की गयी है जिनकी समीक्षा।की। साथ ही अनावरण हेतु शेष घटनाओं के खुलासा करने एवं लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण, वांछित अभियुक्तों, पुरस्कार घोषित अपराधियों, वारण्टियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया। वही शिकायती प्रार्थना पत्र के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया।लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण करने एवं आईजीआरएस एवं जनसुनवाई प्रार्थना पत्रों के निस्तारण स्थिति तथा फीडबैक की समीक्षा की ।ऑपरेशन त्रिनेत्र के दृष्टिगत समस्त थाना क्षेत्रों में संवेदनशील व भीड़भाड़ वाले जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए।


इसके साथ लम्बित चरित्र सत्यापन एवं पासपोर्ट प्रकरणों की समीक्षा की। जनपदीय अभिसूचना तंत्र को सक्रिय कर समस्त प्रकार के प्रतिबन्धित संगठनों एवं अवैध शस्त्रों, कारतूसों, विस्फोटक पदार्थो एवं मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सतर्क रहे। इसके साथ भेदभाव वाले स्थान बाजार की सक्रिय पेट्रोलिंग करते हुए अपराधियों क्लब कार्रवाई करने केनिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादी के साथ मित्रवत व्यवहार करते हुए अपराधी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें। सम्मानित जनप्रतिनिधियों और पत्रकार बंधुओ के साथ शालीनता के साथ व्यवहार करते हुए कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएं। बैठक में एएसपी राजेश पांडेय, क्षेत्राधिकार राजीव सिरोही ,प्रिया सिंह, कोतवाल हरमीत सिंह अनिल कुमार देवेंद्र कुमार महेश कुमार सहित सभी थाना अध्यक्ष मौजूद रहे।