Download App from

Follow us on

एसपी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण,खुलासे के दिए निर्देश डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर की जांच

Spread the News

डीटी एनएन।कानपुर देहात
रूरा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में बीती रात गला रेतकर किशोरी की हत्या किया जाने की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति एडिशनल एसपी राजेश पांडे डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटना का खुलासा करने के लिए कोतवाल रूरा को निर्देश दिए।

बीती रात रूर क्षेत्र के काशीपुर गांव के मजरा सलेमपुर में घर के अंदर चारपाई पर सो रही किशोरी बंदना उर्फ कंचन की गला रेतकर हत्या कर दी गई मामले में मृतक के चाचा ने गांव के ही सूरज उर्फ छोटू पर अश्लीलता करने और भतीजी के द्वारा अश्लील हरकतें करने का विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने का आरोप लगाया है। घर में घुसकर नाबालिग किशोरी की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस में में हड़कंप पहुंच गया।

112 नंबर डायल कर पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना प्रसारित होने के बाद पूरा जिला प्रशासन हरकत में आ गया सूचना मिलते ही कोतवाल जनार्दन प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए उच्च अधिकारियों को सूचना दी।

गला रेट कर हत्या की घटना की पुष्टि होने के बाद एडिशनल एसपी राजेश पांडे एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति भी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे फॉरेंसिक टीम तथा डॉग स्क्वायड को बुलाकर घटनास्थल का विधिवत निरीक्षण किया।

उन्होंने आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने और हर बिंदु पर जांच करने के निर्देश कोतवाल रूरा को दिए। एसपी बीपीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि घटना स्थल का जांच कर ट्राई के निर्देश दिए गए हैं। फॉरेंसिक टीम के द्वारा सर्च संकलित किए गए हैं हर बिंदु पर जांच चल रही है जिन लोगों पर आरोप लगे हैं उनको हिरासत में ले लिया गया है पूछताछ जारी है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।