डीटीएनएन । रसूलाबाद
भागवत के आयोजन से आ रहे एक डीजे आफरेटर को तेज रफ्तार डम्फर ने वाइक सवार को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । वहीं गस्त कर रही पुलिस ने आनन फानन में सीएचसी अस्प्ताल रसूलाबाद ले गए । जहां पर डाक्टर सौरभ शाक्या ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।
रसूलाबाद कस्वा में तेज रफ्तार डंफर से फर्राटा भर रहे वाहनों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
बीती रात्रि में बबलू 25 वर्ष पुत्र सन्तोष कुमार निवासी गहलू एक डीजे आफरेटर था जो वह किसौरा गाँव से एक भागवत के आयोजन में से वापस आ रहा था और जैसे ही झींझक तिराहा रसूलाबाद चौराहा पर चलने लगा उसी समय UP 78 FN 49 26 ने तेज रफ्तार से जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं गस्त कर रही पुलिस ने आनन फानन में दौड़ कर उठाया और उसको सीएचसी अस्प्ताल रसूलाबाद ले गए ।
वहां पर ट्यूटी पर तैनात डाक्टर सौरभ शाक्या ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक के पिता सन्तोष कुमार ने बताया कि उसके पाँच पुत्र हैं जिसमे सबसे बड़ा पुत्र अवनीश धर्मेंद्र बबलू प्रांशू जिसमे मृतक बबलू तीसरे नम्बर का है।
वहीं बबलू की दो वर्ष पहले शादी भी हो गई थी जिसमे उसकी पत्नी शिखा व माता श्री देवी का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था ।बबलू की पत्नी दहाड़ें मार कर रो रही थी कि उसके पेट मे पल रहे शिशु की कौन देखभाल करेगा और वह किसके सहारे अपना जीवन यापन करेगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया । कोतवाल अनिल कुमार ने बताया कि डम्फर को हिरासत में ले लिया गया वहीं चालक मौके से फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है।