Download App from

Follow us on

हरवंशमोहाल में होटलों के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप डीसीपी ईस्ट ने होटलों के लाइसेंस, रजिस्टर और आईडी वेरिफिकेशन प्रक्रिया को परखा-प्रमुख संवाददाता/दीनार टाइम्स

Spread the News

  • कानपुर। पूर्वी जोन के थाना हरवंशमोहाल क्षेत्र में स्थित होटलों व ढाबों में पुलिस उपायुक्त के औचक निरीक्षण से हड़कंप मच गया। डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह बिना किसी सूचना के हरबंसमोहाल क्षेत्र में पहुंचे और सभी होटलों के लाइसेंस, रजिस्टर और आईडी वेरिफिकेशन प्रक्रिया को परखा। डीसीपी श्री सिंह ने कहा कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर चेकिंग की गई है।

  • ’ ⁠सीसीटीवी कैमरों की स्थिति -होटलों में लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली को जांचा गया और होटल प्रबंधकों को 24गुणा7 कैमरे चालू रखने के निर्देश दिए गए।

  • ’ ⁠सुरक्षा मानकों का पालन – होटलों में सुरक्षा उपायों जैसे फायर सेफ्टी, इमरजेंसी एक्जिट और गेस्ट एंट्री सिस्टम की जांच की गई।

  • ’ ⁠होटल स्टाफ को दिशा-निर्देश – होटल प्रबंधन और कर्मचारियों को सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने और पुलिस को किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने के निर्देश दिए।

  • ’ ⁠पार्किंग व्यवस्था में सुधार- होटल और ढाबा संचालकों को अपने प्रतिष्ठानों के बाहर उचित पार्किंग की व्यवस्था करने के लिए कहा गया, ताकि सड़क पर यातायात बाधित न हो।

  • ’ ⁠शराब के सेवन पर रोक- सार्वजनिक स्थानों पर शराब के सेवन को सख्ती से प्रतिबंधित करने और इस नियम का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।