यूपी न्यूज़

रसूलाबाद में ट्रैक्टर ने छात्र को रौंदा,मौके पर मौत छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम, ट्रैक्टर मालिक की दबंगई से ग्रामीणों ने लगाया जाम 4 घंटे तक रहा जाम यातायात बाधित

Spread the News

A tragic accident in Rasulabad claimed the life of a 12-year-old schoolboy after a speeding tractor ran him over. The incident sparked a massive protest as angry villagers blocked the road for four hours, demanding justice and action against the tractor driver and owner.

Spread the News

डीटीएनएन रसूलाबाद
रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र
के मिंडा कुआं से रसूलाबाद रोड पर भवनपुर संपर्क मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर में अनियंत्रित होकर साइकिल सवार छात्रा को टक्कर मार दी इससे छात्र सड़क पर गिर गया और ट्रैक्टर उसे रौदते देते हुए निकल निकल गया इससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई छात्र की मौत से जहां पर जनों में कोहराम मच गया वहीं ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ कर पिटाई कर दी। इसके बाद ट्रैक्टर मालिक ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों के साथ विवाद कर दिया जिससे ग्रामीणों में आक्रोश पनप किया और मृतक के शव को सड़क पर रखकर ट्रैक्टर चालक व मालिक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना मिलते कोतवाल सहित सीओ व एसडीएम मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को घंटे समझने के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। इस बीच करीब 4 घंटे तक यातायात बाधित रहा।

रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के सुखामपुर गांव निवासी अनिल का पुत्र अंश 12 वर्ष कक्षा 5 पास करने के बाद अपनी चचेरी बहन कनक के साथ क्षेत्र के ही ज्वाला देवी इंटर कालेज कुंतलिया से कक्षा 6 में दाखिला लेने गया था। कक्षा में एडमिशन लेने के बाद वह साइकिल से दोपहर करीब 11:00 बजे वापस अपने घर सुखमपुर गांव जा रहा था अभी वह कोतवाली क्षेत्र के मिंडा कुआं भवनपुर मार्ग से अपने गांव सूखमपुर की और चला ही था कि मनकी गांव के सामने एक ट्रेक्टर ने उसको रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं सड़क पर चल रहे हैं अन्य ग्रामीणों ने हादसे को देख ट्रैक्टर चालक को पड़कर पिटाई शुरू कर दी तो साथ चल रही चचेरी बहन कनक ने घटना की जानकारी परिजनों को दी इसके बाद पिता अनिल कुमार माता सीता देवी भाई शौर्य वह घर के अन्य लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंचे के पर पहुंचे और सड़क पर छत भी छत हालत में पड़े पुत्र के शव को देखकर बिलखने लगे इससे कोहरा मच गया।

इधर ट्रैक्टर चालक की पिटाई की सूचना जैसे ही ट्रैक्टर मालिक को मिली तो कुछ देर में ट्रैक्टर मालिक भी मौके पर पहुंच गया और मृतक के परिजनों के साथ अभद्रता कर दी। इससे मौके पर आक्रोश पनप गया। उत्तेजित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया सूचना मिलते ही कोतवाल अनिल कुमार सीओ राजीव सिरोही एसडीएम सर्वेश कुमार के साथ झींझक मंगलपुर और रसूलाबाद की पुलिस भी मौके पर पहुंची। और उत्तेजित ग्रामीणों तथा परिजनों के साथ बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास शुरू किया। लेकिन परिजन ट्रैक्टर चालक व ट्रैक्टर के मालिक के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर उन्हें गिरफ्तार करने और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर अड़े रहे। करीब 4 घंटे तक जाम लगने के बाद एसडीएम ने मृतक के परिजनों से बातचीत कर हर संभव मदद करने के साथ ट्रैक्टर चालक एवं मालिक के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

इसके बाद परिजन शांत हुए और जाम खुल सका इससे करीब 4 घंटे तक यातायात बाधित रहा। जाम खुलने के बाद पुलिस ने पंचायत नामा की कार्रवाई कर मृतक छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाल अनिल कुमार ने बताया कि अभी तक पर जनों ने तहरीर नहीं दिए तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। तथा मृतक छात्र के शौक को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

यूपी न्यूज़

Experience Singapore-style fun at Kanpur Expo 2025! From thrilling rides to exotic shopping and a delicious food court, this carnival at Brijendra Swaroop Park...

TV

Spread the Newsरणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं… अब सुप्रीम कोर्ट ने भी उनको फटकार लगाई है…सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अल्लाहबादिया को...

खेल

Spread the Newsप्रमुख संवाददाता, दीनार टाइम्सकानपुर। कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) की शानदार ट्रॉफी का अनावरण हो चुका है, और अब ट्रॉफी टूर के दौरान...

यूपी न्यूज़

IPS officer Vinod Kumar Singh has been appointed as the Additional Police Commissioner (Crime/Headquarters) of Kanpur Commissionerate Police. Additionally, the jurisdiction of three police...

Copyright © 2020 ZoxPress Theme. Theme by MVP Themes, powered by WordPress.

Exit mobile version