कानपुर। सेवा-सुरक्षा-सुशासन की नीति के तहत उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण एवं पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कानपुर नगर में यूपी-112 ने विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत बड़ा चौराहा, कानपुर में जागरूकता प्रदर्शनी आयोजित की गई।
इस कार्यक्रम में मनीष चन्द्र सोनकर, अपर पुलिस उपायुक्त, नोडल अधिकारी यूपी-112, के०पी० गौड, प्रभारी निरीक्षक यूपी-112 आपात सेवाएं, एवं कमल कुमार, उप निरीक्षक यूपी-112 परिवहन शाखा सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
इस मौके पर यूपी-112 द्वारा संचालित चार पहिया एवं दो पहिया पीआरवी वाहनों के साथ पुलिस कर्मियों ने आमजन को यूपी-112 सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी। उपस्थित नागरिकों को बुकलेट, पम्पलेट एवं पुष्प वितरित कर यूपी-112 की आपातकालीन सेवाओं के प्रति जागरूक किया गया।