Download App from

Follow us on

उर्मिला शर्मा ‘हप्पू के उलटन पलटन‘ में बनीं ‘हप्पू’ की सास

Spread the News

टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री उर्मिला शर्मा ने एण्डटीवी के लोकप्रिय शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में धमाकेदार एंट्री की है। वो राजेश (गीतांजलि मिश्रा) की माँ और दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) की शरारती सासू माँ का किरदार निभाएंगी।


उर्मिला शर्मा कहती हैं, ‘‘उनकी एंट्री से हप्पू का घर एक लड़ाई का मैदान बन जाएगा। एक टीम हप्पू की कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) को सपोर्ट करेगी तो दूसरी टीम राजेश की अम्मा के साथ होगी। दोनों सासों के बीच खूब नोक-झोंक और मजेदार बातें होंगी। उनका किरदार बहुत खाने-पीने वाला है। वो हमेशा रसोई में कुछ न कुछ खाती रहती हैं, जिससे कई बार गलतफहमी भी हो जाती है। राजेश और बिमलेश (सपना सिकरवार) की माँ आम सास जैसी नहीं हैं। वो बहुत नटखट हैं। उन्हें हप्पू कभी पसंद नहीं था, लेकिन मजबूरी में उन्हें उनकी शादी के लिए तैयार होना पड़ा था। अब राजेश को हमेशा यह याद दिलाना उनका सबसे फेवरेट टाइमपास बन चुका हैं कि हप्पू से शादी करना ‘उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती‘ थी। वो लालची, चालाक है, और हमेशा भूखी रहती हैं, जिससे हप्पू की पहले से ही उलझी हुई जिंदगी में और भी ज्यादा गड़बड़ हो जाती है।‘‘

उर्मिला शर्मा अलग-अलग तरह के किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं और वह कॉमेडी जोनर में वापसी करके बहुत खुश हैं। वो कहती हैं, ‘‘इतने लंबे समय बाद कॉमेडी में वापस आना बहुत खुशी की बात है, और यह शो तो कमाल का है। मैं खुद ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की फैन रही हूँ, और इतना महत्वपूर्ण किरदार निभाना मेरे लिए बेहद प्रसन्नता की बात है। मैं इस मजेदार किरदार पर दर्शकों का रिस्पॉन्स देखने के लिए उत्साहित हूँ! मैंने शूटिंग शुरू कर दी है, और शो के सभी कलाकार और टीम ने मेरा बहुत साथ दिया है, और इससे मुझे घर जैसा महसूस हो रहा है।‘‘

> Trending

> E-Papers

Open Book