पहलगाम में घटित अमानवीय, क्रूरतम एवं कायरतापूर्ण हत्याकांड के विरोध में, एवं शोक-संतप्त परिवारों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करने के लिये मुख्य संरक्षक विजय कपूर के नेतृत्व में दबौली गुजैनी व्यापार मण्डल और दबौली वेस्ट नौरैयाखेड़ा व्यापार मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में समस्त दूकानदार भाइयों ने अपनी दूकानें दोपहर 2 बजे तक पूर्णरूप से बन्द रखीं और तदुपरान्त दबौली दुर्गा मन्दिर के पास श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया, जिसमें मुख्य संरक्षक विजय कपूर के साथ सभी व्यापारियों ने कानपुर के शुभम द्विवेदी एवं घटना में मारे गये सभी नागरिकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री से इस जघन्य हत्याकांड का बदला लिये जाने का अनुरोध किया।
इस आयोजन में विजय कपूर के साथ प्रमुख रूप से उपस्थित राघवेन्द्र गुप्ता, संजय गुप्ता, आशीष सचान, बाबू सिंह चन्देल, रिंकू ठाकुर, ओमेन्द्र सोनी, के. के. शुक्ला, मनीष खत्री, अमाल वर्मा, रज्जन चतुर्वेदी, शैलू पाण्डेय, योगेश गुप्ता, अजय सिंह, संजय शर्मा, सोनू मिश्रा, सुभाष चन्द्रा, सौरभ सिंह, मोहित गुप्ता, सुनील भाटी, आदर्श दीक्षित, गुंजन लाल शर्मा, अमित हाण्डा, अंश चन्देल सहित हजारों उपस्थित लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की और माननीय मोदी जी से बदला लेने की अपील की।