Download App from

Follow us on

Vivo T4x 5G भारत में लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है।

Spread the News

Vivo T4x 5G भारत में लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है। फोन में 6,500mAh की बड़ी बैटरी, 8GB तक रैम और फ्लैशी डिजाइन दिया गया है। ये पिछले साल के Vivo T3x 5G का सक्सेसर है, जिसमें इटेरेटिव अपग्रेड्स किए गए हैं। Vivo T4x 5G को लेकर दावा किया गया है कि इसने AnTuTu में 728,000 पॉइंट से ज्यादा स्कोर किया है। आइए जानते हैं फोन की बाकी डिटेल।
Vivo T4x 5G की कीमत और उपलब्धता


Vivo T4x 5G की कीमत भारत में बेस मॉडल के लिए Rs 13,999 से शुरू होती है। ये तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन्स में आता है: Pronto Purple और Marine Blue। आप Vivo T4x 5G को 12 मार्च से Flipkart, vivo India ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे।
वैरिएंट कीमत
6+128GB- 13,999 रुपये
8+128GB- 14,999 रुपये
8+256GB- 16,999 रुप