गोरखपुर को 1500 करोड़ की सौगात
गोरखपुर, 19 अप्रैल – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर को करीब 1500 करोड़ रुपये की 146 विकास परियोजनाएं समर्पित कीं। इसमें सड़क, सीवरेज, चिकित्सा, पर्यटन, खेल और उद्योग से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले यूपी में जाति और मजहब के नाम पर दंगे होते थे, अब प्रदेश माफिया, गुंडे और दंगों से मुक्त होकर विकास की राह पर चल पड़ा है। आज यूपी की पहचान ओडीओपी, मेडिकल कॉलेज और स्मार्ट युवा से हो रही है।
गोरखपुर को मिली प्रमुख सौगातें:
- 67 करोड़ से रामगढ़ताल फोरलेन
- 223 करोड़ की सीवरेज योजना
- 304 करोड़ से कलेक्ट्रेट भवन
- 132 करोड़ की रेल ओवरब्रिज परियोजना
- 50-बेड अस्पताल, मिनी स्टेडियम और कई सड़कें
सीएम ने कहा, “विकास का विकल्प नहीं होता। जो विकास नहीं कर पाए, वे समाज को जाति-मजहब में बांटते हैं।”
गरीबी मुक्त यूपी की ओर कदम: सरकार 15 लाख जरूरतमंद परिवारों को योजनाओं से जोड़ने के लिए सर्वे करा रही है। एक ही दिन में इन्हें आवास, राशन, पेंशन और रोजगार योजनाओं का लाभ मिलेगा।
लाभार्थियों को सौंपे गए उपहार: लैपटॉप, टैबलेट, नियुक्ति पत्र, चेक, कार्ड व चाबियाँ वितरित की गईं। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
सांसद रविकिशन ने कहा: योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को विकास, सुरक्षा और जनकल्याण की ऊँचाई पर पहुंचाया है।