Download App from

Follow us on

आर्य समाज के 146वें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ

Spread the News

आर्य समाज के 146वें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ

डीटीएनएन
कानपुर। आर्य समाज, मेस्टन रोड, कानपुर का 146वॉं वार्षिकोत्सव प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर परम्परागत रूप से हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज आर्य समाज, मेस्टन रोड, कानपुर की प्रधान कुमकुम स्वरूप एवं अंतरंग सदस्य गौरवेन्द्र स्वरूप के मुख्य आतिथ्य में वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ हुआ। तीन दिवसीय इस आयोजन के प्रथम दिन श्री आचार्य षिव कुमार शास्त्री जी (सहारनपुर) एवं सुश्री मनिता आर्या (हरिद्वार) के द्वारा यजुर्वेद पारायण यज्ञ, भजन एवं प्रवचन आदि सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर अनेक विद्वतजनों ने आर्य समाज एवं महर्षि दयानन्द सरस्वती के व्यक्तित्व एवं उनके द्वारा किये गये समाज सुधार के संबध्ंा में अपने विचार व्यक्त किये।

वार्षिकोत्सव की मुख्य अतिथि कुमकुम स्वरूप, प्रधान, आर्य समाज मेस्टन रोड, कानपुर के द्वारा समारोह में आये आचार्यगण, अतिथियों एवं विभिन्न महाविद्यालयों से पधारे शिक्षकों एवं षिक्षणेत्तर कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। समारोह में डी.ए.वी. कालेज, कानपुर के प्राचार्य प्रो0 अरूण कुमार दीक्षित सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी सम्मिलित हुए। समारोह का संचालन आर्य समाज, मेस्टन रोड, कानपुर के मंत्री श्री जय सिंह के द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय है कि आर्य समाज, मेस्टन रोड, कानपुर की स्थापना दिनांक 16 नवम्बर, 1879 को स्वामी हंसानंद जी ने की थी। आर्य समाज का सम्पूर्ण भारतवर्ष में अपना एक विषिष्ट स्थान है।

> Related News