Download App from

Follow us on

डॉ. आरके स्वर्णकार बने यूपी पीएसी एडीजी, लखनऊ में संभाला कार्यभार | कानपुर कमिश्नर से बड़ी पदोन्नति | दीनार टाइम्स

Spread the News



डा. आरके स्वर्णकार बने एडीजी, पीएसी, संभाला कार्यभार


प्रमुख संवाददाता/दीनार टाइम्स


कानपुर। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस में कमिश्नर रहे डॉ. आर. के. स्वर्णकार को शासन ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुये उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी के पद नई नियुक्ति दी है। 1996 बैच के आईपीएस डॉ. स्वर्णकार ने अपने इस पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया। लखनऊ में महानगर स्थित पीएसी हेड क्वार्टर में कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व उन्हें सम्मान स्वरुप ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद एडीजी. पीएसी डॉ आरके स्वर्णकार ने कहा कि शासन की प्राथमिकता ही उनकी प्राथमिकता होगी और शासन की मंशा का पूरी तरह से पालन किया जायेगा।

उत्कृष्ठ सेवाओं के लिये कई गैलेंट्री मेडल से सुशोभित अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. स्वर्णकार अपनी कार्यशैली, उज्जवल छवि और कार्य के प्रति कर्तव्य व निष्ठा को लेकर एक अलग पहचान रखते हैं। उत्तर प्रदेश पीएसी हेड क्वार्टर में अपर पुलिस महानिदेशक का कार्यभार ग्रहण करने से पहले वह पीटीसी सीतापुर में तैनात थे। इसके पहले वह कानपुर में पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात रहे थे।