Download App from

Follow us on

नवागुंतक एसडीएम बिल्हौर संजीव दीक्षित ने संभाला चार्ज, शिकायतों का किया तत्काल निस्तारण | कानपुर | दीनार टाइम्स

Spread the News




नवागुंतक एसडीएम बिल्हौर संजीव दीक्षित ने संभला चार्ज, सुनी शिकायतें

आज नवागुंतक एसडीएम बिल्हौर संजीव कुमार दीक्षित ने बिल्हौर तहसील पहुंचकर चार्ज संभाला और इस मौके पर उन्होंने जन शिकायतें भी सुनी।

एसडीएम बिल्हौर संजीव कुमार दीक्षित बिहार के सिवान जिले के रहने वाले हैं उन्होंने हाई स्कूल तक की पढ़ाई सिवान से की, इसके बाद इंटरमीडिएट से पीएचडी तक की पढ़ाई इलाहाबाद से की। उन्होंने डीटी को बताया कि पॉलिटिकल साइंस से उन्होंने पीएचडी की है। पहली जॉइनिंग उन्होंने 2014 से 17 तक सिद्धार्थनगर में नायब तहसीलदार के पद पर की इसके बाद गोरखपुर में 1 वर्ष नायब तहसीलदार व 2 वर्ष तहसीलदार के पद पर रहे। इसके बाद सिद्धार्थनगर में 1 वर्ष तहसीलदार व 2 वर्ष एसडीएम सिद्धार्थनगर के पद पर पदासीन रहे। उन्होंने अपना कैरियर नायब तहसीलदार से शुरू किया और आज बीते 3 वर्षों से एसडीएम हैं। इस दौरान उन्होंने जन समस्याओं का समय से निस्तारण करना अपनी प्राथमिकता समझी। डीटी से बातचीत में उन्होंने बताया कि बिल्हौर तहसील के हित में सेवाएं देना उनकी प्राथमिकता रहेगी एवं जन शिकायतों का समाधान तत्काल प्रभाव से कराया जाएगा।

इस दौरान उनके पास चौबेपुर निवासी एक शिकायतकर्ता पहुंचा जिसने उन्हें बताया कि जिलाधिकारी कानपुर के निर्देश पर उसके मकान का निर्माण कार्य शुरू हुआ लेकिन जलन वश उसके बड़े भाई ने निर्माण कार्य रुकवा दिया जिसकी शिकायत उसने नायब तहसीलदार, लेखपाल व चौबेपुर पुलिस से की लेकिन इसके बावजूद उसको निर्माण कार्य शुरू नहीं करने दिया गया। शिकायतकर्ता की बात सुनकर एसडीएम ने लेखपाल को तलब किया और मामले को समझा तथा तत्काल प्रभाव से पीड़ित को मकान निर्माण कार्य शुरू करने के लिए कहा और इंस्पेक्टर चौबेपुर को भी प्रकरण से अवगत कराया। इस दौरान पीड़ित ने एसडीएम की खूब प्रशंसा की।



> Trending

> E-Papers

Open Book