Download App from

Follow us on

जेल में भईया दूज पर टीका करने वाली बहनों की भारी भीड़ उमड़ी

Spread the News

डीटीएनएन
कानपुर। जिला कारागार में होली के बाद भईया दूज पर टीका करने वाली बहनों की भारी भीड़ उमड़ी। यहां भाईयों को टीका करने का शुरु हुआ सिलसिला शाम तक चलता रहा।
बहनों ने जेल में अपने भाईयों को रुचना कर उन्हें आर्शीवाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य के लिये कामना की।



जिला कारागार अधीक्षक डॉ. बीडी पांडेय ने बताया कि भाई दूज पर टीका करने के लिये जेल परिसर में विशेष रुप से व्यवस्थायें की गई थीं। टोकन से बहनों को जेल परिसर में प्रवेश दिया गया। किसी तरह की अव्यवस्था न हों इसके लिये खास इंतजाम जेल प्रशासन ने किये थे। सैकड़ों की संख्या में बहनों ने अपने भाईयों के माथे पर तिलक किया और उनका मुंह मीठा करा कर भाईयों के मंगल कीे लिये कामना की।