डीटीएनएन
कानपुर। समाज को एक नई दिशा प्रदान करने में महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो रही है, महिला सशक्तिकरण की इसी सोच के अंतर्गत ‘मुस्कुराए कानपुर’ ने कल्याणी महिला सशक्तिकरण समूह का शुभारंभ एवं गठन किया गया। कल्याणी का यह समूह नौ विभिन्न क्षेत्र जैसे स्वास्थ्य परामर्श, सहायता केंद्र, उपहार बैंक, कल्याणी बाजार, करियर काउंसलिंग, कल्याणी सेवा, कौशल विकास, सांस्कृतिक मंच, महिला उद्यमी मंच के अंतर्गत कार्य करेगा।
संस्थापक डॉ सुधांशु राय ने बताया कि कल्याणी ग्रुप में सम्मिलित महिलाएं युवा छात्राओं, महिलाओं को कौशल विकास संबंधी परामर्श से लेकर उन्हें उद्यमी बनने तक की जानकारी प्रदान करेगी उन्होंने कहा कि मुस्कुराए कानपुर का एक उपहार बैंक भी स्थापित होगा जिसका संचालन महिलाओं द्वारा ही किया जाएगा।
मुस्कुराए उत्तर प्रदेश फेडरेशन अध्यक्ष वंदना निगम ने कहा कि उपहार बैंक में विभिन्न उत्पाद जैसे खिलौने, बुक, वस्त्र, साड़ी, घर की सजावट के अन्य सामान इत्यादि रहेंगे जिन्हें जरूरतमंद व्यक्ति को उपहार स्वरूप एक स्थान से प्रदान किया जाएगा, समाजसेवी डॉ हेमंत मोहन ने कहा कि महिलाओं का यह समूह निश्चित रूप से समाज को एक सकारात्मक दृष्टिकोण प्रदान करेगा।
कल्याणी समूह का प्रमुख दीपिका श्रीवास्तव को बनाया गया है स नौ अन्य क्षेत्र के समन्वयको के रूप में प्रो मृदुला शुक्ला,वंदना निगम, डॉ कामायनी शर्मा डॉ कविता अरोड़ा रचना अवस्थी डॉ मीनाक्षी अनुराग सीमा निगम, सीमा अग्रहरि अनु गोयल अन्य महिलाओं के साथ मिलकर कार्यों को करेंगी ।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी डॉ मंजू जैन , डॉ हेमंत मोहन डॉ आरती मोहन नीलोफर डॉ पूजा श्रीवास्तव डॉ स्मिता श्रीवास्तव जमीर अहमद उपस्थित रहे।