Download App from

Follow us on

सड़क तक अतिक्रमण और उसके बाद पार्किंग से निकलना मुश्किल, अतिक्रमण हटाने में पिछड़ रहे नगरीय निकाय अतिक्रमण से ढकी सड़कें , जाम बना आफत

Spread the News

डीटी एनएन।कानपुर देहात।

जनपद में नगरीय निकायों की मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण के चलते सड़कें सिकुड़ गईं हैं। हर दिन जाम और हादसों के हालात होने के बावजूद जिम्मेदार वोट बैंक की गणित में अतिक्रमण हटाने में पीछे हट रहे हैं। वहीं लोग इन हालातों में जाम से जूझते हुये अपना समय और धन बर्बाद करके व्यवस्था को कोसते हुये निकल रहे हैं।

नगरीय निकायों को सुंदर बनाने के लिये शासन स्तर से काफी बजट जारी होता है, इसके बाद भी नगरीय निकायों के लोग मुसीबतों से जूझ रहे हैं। सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने के बाद भी अतिक्रमण के कारण सड़के सिकुड़ गईं हैं। अकबरपुर कस्बे की मुख्य सड़क की चौड़ाई करीब 9 मीटर है,लेकिन हालात यह है कि दिन में सड़क चलने के लिये बमुश्किल 4 मीटर ही बच रही है।

ओवरब्रिज चौराहे के पास ट्रैफिक पुलिस कर्मियाें की दिन भर की मशक्कत के बाद भी जाम बना रहता है। यहां सड़क तक दुकानों का अतिक्रमण और उसके बाद वाहनों की पार्किंग और ठेला दुकानदारों के कारण राह मुश्किल हो रही है। कमोवेश माती रोड पर भी पार्किंग की जगह पर अवैध कब्जे होने के बाद सैकड़ों वाहन सड़क पर ही खड़े होने से हादसे और जाम की समस्या बरकरार है।

रूरा में नहरपुल से स्टेशन रोड तक अतिक्रमण:

कस्बे में सड़कों पर अतिक्रमण होने से आए दिन जाम के हालात बन रहे हैं। राहगीरों, वाहन चालकों को मिनटों का सफर घंटों में तय करना पड़ता है। सड़कों के दोनों ओर अतिक्रमण हटा नहीं जिसकी वजह से जाम की समस्या बनी है। सड़कों पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने और यातायात पुलिस की अनदेखी के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाजार के हालत इतने खराब है कि चौड़ी सड़कें दुकानें खुलते ही सिकुडऩे लगती है।

दोनों ओर के दुकानदार सड़कों को ही शोरूम बना देते हैं। आधी से ज्यादा सड़क पर सामान रख दिया जाता है। बाजार क्षेत्र में सुबह से लेकर देर रात यातायात में अवरोध पैदा होने से राहगीर परेशान हैं।जबकि नहर पुल पर पटरी दुकानदार अपना कब्जा जमाए रहते है,और सवारी वाहन भी वहा खड़ा कर सवारी भरते है जिससे आए दिन जाम की समस्या बनीं रहती है। जिसके चलते लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं हादसों की संभावना भी बनीं रहती है।


शिवली व मुंगीसापुर अतिक्रमण की चपेट में
शिवली और मुंगीसपुर कस्बे में भी मुख्य सड़क के किनारे तक दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण फैला लेने और फुटपाथ पर तेलिया दुकानदारों के द्वारा अवैध कब्जा कर लेने से जाम की स्थिति बनी रहती है। टू लेन सड़क पर भी अतिक्रमण होने से राजवीरों को समस्याओं से जुड़ना पड़ता है लेकिन यातायात विभाग से लेकर नगरी निकाय के अधिकारी अतिक्रमण हटाने के प्रति संजीदा नहीं है।

झींझक में भी अतिक्रमण का पहला संजाल
झींझक कस्बे में अभी सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमण कार्यों ने अपना कब्जा कर लिया है दुकानदारों ने सड़क तक अपना सामान फैला रखा है जिससे वहां जाम की स्थिति बनी रहती है झिझक नहर पुल के आसपास काफी दूर तक वाहनों का निकलना मुश्किल होता है लेकिन नगरी निकाय के अधिकारी आक्रमण हटाने के प्रति संजीदा नहीं दिख रहे हैं उस लोगों को मुसीबत उठानी पड़ रही है।

> Trending

> E-Papers

Open Book