Download App from

Follow us on

दा पेर्च फाइंड डाइन रेस्टोरेंट का शुभारंभ सांसद ने किया फीता काटकर…

Spread the News

कानपुर। पेर्च रेस्टोरेंट के नवीन प्रतिष्ठान का शुभारंभ हुआ इसके साथ ही अगर आप किसी भी प्रकार की पार्टी करने के लिए सोच रहे हैं तो तो एक बार बर्रा बाईपास स्थित कुलदीप मोटर के पास वीके गैलेक्सी वेंकट हॉल जरूर देखने जाय बेहतरीन साज से सुसज्जित बैंकट हॉल में 500 लोगों की पार्टी आसानी से संपन्न कराई जा सकती है।

वहीं प्रथम तल पर स्थित पेर्च रेस्टोरेंट का बीजेपी सांसद रमेश अवस्थी ने पूरे विधि विधान के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि का स्वागत एवं धन्यवाद बैंकट हॉल के ओनर वीरेंद्र गुप्ता तथा पार्टनर प्रवीण श्रीवास्तव ने फूलों का गुलदस्ता देकर किया।

इस मौके पर प्रवीण गुप्ता ने बताया कि वीके गैलेक्सी में 2 मिनी हॉल के साथ एक बड़ा हॉल है इसके साथ ही वाताअनुकूलित रूम भी बने हुए हैं ग्राउंड फ्लोर में रेस्टोरेंट भी बनाया गया है ताकि शहर वासी रेस्टोरेंट में आकर विभिन्न प्रकार शुद्ध शाकाहारी व्यंजनों का आनंद उठा सकें।

प्रवीन श्रीवास्तव ने बताया कि रेस्टोरेंट मे करीब 50 से अधिक लोगों की बैठने की पर्याप्त व्यवस्था है और होम डिलीवरी की भी व्यवस्था की गई है बर्थडे पार्टी किटी पार्टी कॉन्फ्रेंस आदि कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे उद्घाटन के अवसर पर सुमित गुप्ता विशाल समेत शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे…

> Trending

> E-Papers

Open Book