Download App from

Follow us on

आदत, पसंद और छोटी-छोटी खुशियों का खजाना होते हैं बैग्स!

Spread the News

एक बैग सिर्फ सामान रखने की चीज नहीं है, बल्कि यह किसी की जिंदगी की खास झलक भी दिखाता है। मेकअप, दवाईयों से लेकर कुछ खास यादगार चीजों तक, बैग में रखा हर सामान उनकी आदतों, पसंद और छोटी-छोटी खुशियों के बारे में बताता है जो उनके दिन को आसान बनाती हैं। टीवी की अभिनेत्रियों ने उन वस्तुओं के बारे में बताया कि जिनके बिना उन्हें घर से निकलना पसंद नहीं है।


‘भीमा‘ में धनिया की भूमिका निभा रहीं स्मिता सेबल ने बताया, ‘‘मेरे साथ हमेशा रहने वाली मेरी सबसे जरूरी चीजों में से एक बैंडेज है। इसके साथ ही मैं मेकअप के लिये जरूरी चीजें भी रखती हूँ, जिनके बिना मेरा काम नहीं चल सकता, जैसे कि हाइड्रेटिंग लिप बाम, एक छोटा-सा मिरर और काजल। मेरे बैग में गुलाबजल की एक छोटी बॉटल भी रहती है। इसके अलावा मैं मुट्ठीभर बादाम भी अपने साथ रखती हूँ। लंबे वक्त तक शूटिंग करने के दौरान बादाम खाने से मुझे एनर्जी मिलती है।’’


‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में कटोरी अम्मा की भूमिका निभा रहीं हिमानी शिवपुरी ने कहा, ‘‘मेरा हैंडबैग एक छोटा-सा खजाना है, जिसमें मेरी जरूरतों और भावनाओं से जुड़ी चीजें हैं। मैं हमेशा एक बिस्कुट का पैकेट रखती हूँ, जो रास्ते में मिलने वाले स्ट्रीट डॉग्स के लिए होता है। इसके अलावा, मेरे बैग में चश्मा और एक अच्छी पेपरबैक नॉवल जरूर होती मेरे बैग में होम्योपैथिक दवाओं का एक छोटा पाउच भी होता है जिनका मैं सालों से इस्तेमाल करती आई हूँ। एक खुशबूदार रूमाल भी मेरे बैग में होता है। मेरे बैग में हैंड सैनिटाइजर, बटुआ, कंघी और फटाफट टच-अप के लिए लिपस्टिक भी रहती है।’’


‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अंगूरी भाबी का किरदार निभाने वालीं शुभांगी अत्रे ने बताया, ‘‘मेरे बैग में मिलने वाली मेरी पसंदीदा चीजों में से एक है छोटा-सा एक क्रिस्टल। मेरे बैग में एक छोटी डायरी भी होती है, जिसमें मेरे विचार, प्रेरक बातें और निजी सोच लिखी होती हैं। इसके अलावा, मैं एक लाइट फ्लोरल परफ्यूम भी रखती हूँ, जो मेरा मूड तरोताजा कर देता है। एक स्किन हाइड्रेटिंग स्प्रे मुझे सीन के बीच तरोताजा रखता है, और हर्बल टी के सैशे लंबी शूटिंग के दौरान काम आते हैं। ग्लैमर के लिए मेरी पसंदीदा न्यूड लिपस्टिक और सनस्क्रीन भी हमेशा साथ रहते हैं, खासकर बाहर शूटिंग के वक्त।’’

> Related News