Download App from

Follow us on

कई सालों के बाद ग्रीन पार्क में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिवि रहैंडबॉल, जूडो, खो-खो, वुशू, ताइक्वांडो और कबड्डी का मिलेगा प्रशिक्षण

Green Park Summer Camp 2025
Spread the News

खेल संवाददाता/दीनार टाइम्स


कानपुर। कई सालों के बाद ग्रीन पार्क स्टेडियम में इस बार हैंडबॉल, जूडो, खो-खो, वुशू, ताइक्वांडो और कबड्डी का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर आयोजित होने जा रहा है। खेलों के उत्थान और ​खेल व खिलाड़ियों के विकास को लेकर एक बैठक शुक्रवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम के क्षेत्रीय क्रीडा कार्यालय में हुई। बैठक में तय किया गया कि इस वर्ष का समर कैंप ग्रीनपार्क स्टेडियम में 13 से 27 जून तक आयोजित किया जायेगा।


क्षेत्रीय क्रीड़ा​धिकारी कानपुर मंडल भानु प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि 15 दिवसीय समर कैंप शाम चार बजे से साढ़े छह बजे तक स्टेडियम में लगेगा। जिसका शुभारंभ 13 जून को शाम पांच बजे होगा। समर कैंप में हैंडबॉल, जूडो, खो-खो, वुशू, ताइक्वांडो, कबड्डी में ​खिलाड़ियों को और श्रेष्ठ बनने का मौका मिलेगा।


आरएसओ भानू प्रसाद ने बताया कि 18 वर्ष से कम आयु के इच्छुक बालक व बालिका ​खिलाड़ी कैंप में प्रतिभाग करने के लिए क्षेत्रीय खेल कार्यालय ग्रीनपार्क के दफ्तर में संपर्क कर सकते हैं। जिला ओलंपिक संघ के सचिव रजत आदित्य दी​क्षित ने कहा कि प्रत्येक खेल के तीन श्रेष्ठ ​खिलाड़ियों को संघ की ओर से प्रमाणपत्र, मेडल व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। बैठक में ग्रीनपार्क के सभी कोच के साथ ही शहर के खेल संघों के पदा​धिकारी मौजूद रहे।

> Related News