Download App from

Follow us on

कानपुर मेट्रो: पर्यावरण दिवस पर एनजीओ से आए बच्चों ने चित्र बनाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश…

Spread the News

कानपुर मेट्रो ने बच्चों को कराई अंडरग्राउंड मेट्रो की यात्रा, सभी प्रतिभागियों को बांटे गए पौधे और पेंसिल कलर्स

कानपुर मेट्रो ने आज पर्यावरण दिवस के दिन एनजीओ, ’मदद की राह फाउंडेशन’ के साथ मिलकर एक विशेष जागरूकता गतिविधि का आयोजन किया। इस अवसर पर 5-12 वर्ष के बच्चों ने पहली बार अंडरग्राउंड मेट्रो से यात्रा की और नयागंज स्टेशन पर प्रभावशाली चित्र बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मेट्रो राइड के दौरान बच्चों को कानपुर मेट्रो की विश्वस्तरीय सुविधाओं और विशेषताओं से भी परिचित कराया गया।

एनजीओ से जुड़े बच्चे आज सुबह लगभग 11ः00 बजे नयागंज मेट्रो स्टेशन पहुंचे जहां उन्हें कानपुर मेट्रो की तरफ से चित्र बनाने के लिए कलर पेंसिल मुहैया कराई गई। बच्चों ने तन्मयता से अपनी कल्पनाशक्ति का परिचय देते हुए पर्यावरण से जुड़े सुंदर प्रभावशाली चित्र बनाए। सभी प्रतिभागियों को कानपुर मेट्रो की तरफ से पौधे और कलर पेंसिल्स देकर सम्मानित किया गया।

बच्चों ने इस अवसर पर अंडरग्राउंड मेट्रो यात्रा का भी आनंद लिया। इस दौरान कानपुर मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि जीरो कार्बन एमिशन वाली मेट्रो प्रणाली अन्य सार्वजनिक परिवहन के साधनों की तुलना में पर्यावरण की सबसे अच्छी मित्र है। छोटे-छोटे बच्चों से स्वच्छता संदेश पाकर यात्री भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके। नयागंज से आरंभ हुई बच्चों की मेट्रो यात्रा आईआईटी और पुनः वापसी करते हुए नयागंज स्टेशन पर आकर समाप्त हुई।

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक श्री सुशील कुमार के अनुसार, ‘‘मेट्रो परियोजनाओं के विकास के आधार में पर्यावरण संरक्षण का कारक प्रमुख होता है। यूपीएमआरसी ने परियोजनाओं के पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने और उनकी स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए कई उपाय किए हैं।

कानपुर मेट्रो द्वारा निर्माण स्थलों पर धूल उत्सर्जन के प्रभाव को कम करने के लिए पानी के टैंकर और एंटी स्मोग गन से निरंतर जल का छिड़काव किया जाता है। जल संरक्षण के लिए वायडक्ट के नीचे मीडियन में पिट बनाए गए हैं। मीडियन पर विकसित किए जा रहे ग्रीन बेल्ट से शहर की हरीतिमा और शोभा बढ़ रही है। कानपुर मेट्रो डिपो में 1 मेगावाट का सोलर प्लांट, 100 प्रतिशत एलईडी लाइटिंग, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग प्रणाली के प्रयोग से 45 प्रतिशत तक ऊर्जा की बचत, एचवीएसी प्रणाली से संचालित एयर कंडीशनिंग सिस्टम आदि पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कानपुर मेट्रो के कुछ महत्वपूर्ण प्रयास हैं।