Download App from

Follow us on

चकेरी और न्यू कानपुर सिटी बिठूर में भी बनेंगे कन्वेंशन सेंटर

Spread the News

लगभग 50 हज़ार करोड़ की कानपुर को मिलेगी सौगात

  • विकास कार्य सभी क्षेत्रों में बराबर से होने चाहिए-जनप्रतिनिधि

  • प्रमुख संवाददाता/दीनार टाइम्स
    कानपुर। शासन ने कानपुर, मेरठ और मथुरा वृंदावन की अवस्थापना सुविधाओं को विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है और शासन की ओर से आवश्यक कार्य योजना के संबंध में गत 25 अप्रैल को अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। और उसमें तीनों ही विकास प्राधिकरणों को विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।


    इसी क्रम में कानपुर जनपद के सभी विधायकगण, सांसद और अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ सभी विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में कानपुर के विकास में वर्ष 2051 तक की आवश्यकता को ध्यान में रख कर संभावित विकास कार्यों की योजनाओं का प्रस्तुतिकरण उपाध्यक्ष, कानपुर विकास प्राधिकरण ने किया। इस दौरान विभिन्न अवस्थापनाओं के लिए कानपुर को लगभग 50 हज़ार करोड़ रुपए की सौगात मिलेगी।

    आयुक्त कानपुर मंडल श्री के. विजयेंद्र पंडियन ने बताया कि शासन की विकास के प्रति प्रतिबद्धता के साथ वर्ष 2051 तक की आवश्यकताओं के लिए संभावित अवस्थापना सुविधाओं को प्राथमिकता पर उपलब्ध कराए जाने की मंशा है, जिसमें इस बात की प्राथमिकता है कि सभी विधान सभा और लोकसभा क्षेत्र की विकास कार्य में बराबर की भागीदारी रहे और आगे बढ़ने वाली आबादी के अनुसार आम जानता को अपनी दैनिक उपयोगिताओं और औद्योगिकरण में कोई भी समस्या ना रहे।


    इसी तरह शहर में प्रदेश स्तर के दो और कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा। एक चकेरी में, दूसरा न्यू कानपुर सिटी बिठूर में बनेगा। मकराबटगंज में स्मार्ट सिटी के तहत एक कन्वेंशन सेंटर बनकर तैयार हो गया है।

इसी तरह गोविंदनगर में ओवरब्रिज, शहर का खराब ड्रेनेज सिस्टम भी इसी बजट से ठीक किया

जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के तीन शहरों को नए सिरे से विकसित करने के लिए इस तरह की योजना शुरू की जाएगी। जिसमें कानपुर के अलावा मेरठ और मथुरा शामिल है। इस संबंध में पूर्व में हुई बैठक में विकास प्राधिकरणों को विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए थे। इसी के तहत मंगलवार की बैठक बुलाई गई थी। इसके अलावा गंगा किनारे रिवरफ्रंट का निर्माण जो पहले बैराज से जाजमऊ तक बनना था।

अब इसे बिठूर से जाजमऊ के बीच बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार करने पर चर्चा हुई। इसके अलावा बाहरी क्षेत्रों में अच्छे हॉस्पिटल बनाए जाएंगे। बताया गया कि इन योजनाओं को वर्ष 2051 तक की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा।


जनप्रतिनिधियों ने कहा कि विकास कार्य सभी क्षेत्रों में बराबर से होने चाहिए। बैठक में सांसद रमेश अवस्थी, देवेंद्र सिंह भोले, विधायक सलिल विश्नोई, नीलिमा कटियार, अभिजीत सिंह सांगा, नसीम सोलंकी, हसन रूमी, अभिताभ बाजपेई, सुरेंद्र मैथानी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

शहर में छह स्थानों पर पार्किंग में बनेंगे मॉल
राकेश सचान ने बताया कि शहर में छह स्थानों पर पार्किंग में मॉल बनेंगे। पहले चार मंजिल में पार्किंग होगी। दो मंजिल में मॉल बनेगा। कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि सीवेज कार्य को 100 प्रतिशत पूर्ण कराया जाए। उन्होंने बताया कि अगले महीने फिर बैठक होगी।


कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, सांसद रमेश अवस्थी तथा देवेन्द्र सिंह भोले, विधायक सलिल विश्नोई, नीलिमा कटियार, अभिजीत सिंह सांगा, नसीम सोलंकी, हसन रूमी, अभिताभ बाजपेयी, सुरेंद्र मैथानी, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण सचिव के डी ए, विकास कार्यों के समन्वयक नीरज श्रीवास्तव, नगर निगम, कानपुर मेट्रो, लोक निर्माण विभाग,सेतु निगम इत्यादि के अधिकारियों की उपस्थिति में विचार विमर्श किया गया।


इस दौरान मंत्री राकेश सचान ने कहा की कानपुर नगर के अंतर्गत सीवेज कार्य को 100 प्रतिशत पूर्ण कराया जाए, बरसात से पहले किसी भी तरह की असुविधा न हो इसके पहले ही कार्य पूर्ण कर लिए जाए। कानपुर मेट्रो का और विस्तार किया जाए, नगर निगम कानपुर विकास प्राधिकरण और अन्य विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए 2051 तक की विस्तृत कार्य योजना पर ध्यान दें। इसके अलावा मा. विधायक नीलिमा कटियार


, सलिल विश्नोई, हसन रूमी,अमिताभ बाजपेयी, अभिजीत सिंह सांगा ने अपने – अपने सुझाव दिए। वीसी केडीए ने कार्ययोजना में सम्मिलित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी।