बाइक सवार बदमाशों ने महिला से बाले लूटे, मचा हड़कंप
डीटी एनएन। कानपुर देहात
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के लहरापुर बंबी पर बाइक सवार अज्ञात बदमासो ने दिनदहाड़े एक महिला के कानों से कुंडल लूट लिए पीड़ित महिला ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी । इसके बाद उसके पुत्र ने 112 डायल कर पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना दी पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना प्रसारित होने के बाद स्थानीय पुलिस व एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के साथ पीड़ित महिला से घटना के बारे में जानकारी ली। इसके बाद अपराध शाखा एवं क्राइम ब्रांच की टीम सहित अकबरपुर पुलिस को खुलासे के निर्देश दिए गए हैं। वही पुलिस सीसीटीवी कैमरे के सहारे बदमाशों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।
रूरा थाना क्षेत्र के सरगांव खुर्द गांव निवासी सुघर सिंह सैनी की पत्नी मुन्नी देवी माली का काम करती है तथा पड़ोस के गांव सरियापुर में घरों घरों में फूल देकर पैसे लेती है। बुधवार को वह अपने उधारी के पैसे लेने के लिए अकबरपुर थाना क्षेत्र के सरियापुर गांव गई थी वापस लौटते समय तेज धूप होने के कारण लहरपुर बंबी के पास पेड़ की छांव में बैठ गई तभी वहां बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश आए और महिला के कानों से जबरन वाले छीन लिए। इससे महिला का कान फट गया रोते बिलखते महिला घर पहुंची और घटना की आपबीती परिजनों को बताई इसके बाद उसके पुत्र शिव नरेश सैनी ने घटना की जानकारी 112 नंबर डायल कर पुलिस कंट्रोल रूम को दी।
दिनदहाड़े महिला के साथ लूट की घटना पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रसारित होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप में मच गया। आनन फानन में रूरा व अकबरपुर पुलिस मौके और पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के साथ पीड़ित महिला से लूट की घटना के विषय में जानकारी हासिल की। इसके बाद एडिशनल एसपी राजेश पांडे मौके पर पहुंचे उन्होंने भी पीड़ित महिला के बयान लिए और घटना स्थल का मुआयना करने के बाद अकबरपुर पुलिस समेत क्राइम ब्रांच को घटना के खुलासे के निर्देश दिए। वही दिनदहाड़े महिला के साथ लूट की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वहीं घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिए हैं।
सरगांव खुर्द गांव से निकलने वाले उक्त मार्ग के पर स्थित एक घर में सीसीटीवी कैमरा लगा होने के कारण पुलिस वहां पहुंची और कैमरे के सहारे बदमाशों की पहचान करने का प्रयास करने लगी है। एडिशनल एसपी राजेश पांडे ने बताया की सरगांव खुर्द की महिला मुन्नी देवी माली का काम करती थी वह पड़ोस के गांव सरियापुर से उधारी के पैसे लेने जा रही थी। तेज धूप के कारण लहरापुर बंबी के पास एक पेड़ के छांव में वह बैठ गई थी। जहां बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उसके कान से बाला छीन लिए है। इसके लिए स्थानीय पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच व स्वाट टीम को लगाया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।