Download App from

Follow us on

उप-मुख्यमंत्री से मिले भाजपा नेता श्रीकृष्ण दीक्षित, वर्षों से कानपुर में डटे डॉक्टर्स की कि शिकायत…

Kanpur Doctors Corruption Allegations
Spread the News

हम सब कार्यकर्ता आपका ध्यान कानपुर महानगर में विगत 15 वर्षों एवं एक ही सीट पर 7-7 वर्षों से अधिक समय से कार्यरथ है । ये सब डॉक्टर व कर्मचारी सपा सरकार के समय से नियुक्त है, व सपा मानसिकता के है जो भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार के स्वास्थ संबंधी जन कल्याणकारी नीतियों का लाभ जनता को नहीं दे रहे है। भ्रष्टाचार के माध्यम से बाबा जी की सरकार को बदनाम कर रहे है। कुछ डाक्टर व अधिकारियों के निम्न नाम है।


1 डॉक्टर सुबोध प्रकाश यादव(ACMO) जो 2012 से कानपुर में हैं। नर्सिंग होमो का रजिस्ट्रेशन व स्टोर का कार्य देख रहे है। बड़े पैमाने पर नर्सिंग होमो का रजिस्ट्रेशन मानक के विपरीत किया गया जिसमें लंबी कमाई की गई और प्रतिदिन जनता का कोई न कोई व्यक्ति लापरवाही के कारण मृत्यु हो रही है। स्टोर की जिम्मेदारी होने के कारण उसमें भी भ्रष्टाचार किया गया

2 डॉक्टर रामनाथ सिंह(ACMO) 2014 से कार्यरथ है। अर्बन स्वास्थ्य केंद्रों को देख रहे है वहा पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार कर रहे है।

3 डॉक्टर हर्षवर्धन सिंह, चिकित्सा अधीक्षक (CMC) चौबेपुर,2012 से कानपुर में हैं । अपने कार्य के प्रति जिम्मेदारी न निर्वाहन कर गैस एजेंसी चला रहे है।


4 डॉक्टर अविनाश यादव, चिकित्सा अधीक्षक(CHC, कल्याणपुर) 2012 से कानपुर में हैं।


5 डॉक्टर शशिकांत निश्चेतक कल्याणपुर (CHC) 2019 से कार्यरथ है। ग्रामीण क्षेत्र में जाना नहीं चाहते है , दोनों लोग मिलकर कल्याणपुर में कुकुर मूतो की तरह नर्सिंग होमो से व मेडिकल स्टोरों से अवैध वसूली हो रही है और कोई भी इन पर कार्यवाही नहीं होती है। अपनी जिम्मेदारी स्वास्थ केंद्र में न देकर नर्सिंग होमो में प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे हैं अतः ऐसे ही और भी डॉक्टर व कर्मचारी कानपुर में इसी प्रकार का स्वास्थ के विभिन्न विभाग में भ्रष्टाचार कर रहे हैं और सरकार को बदनाम कर रहे है।


अतः आपसे निवेदन है कि व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए तत्काल इन सभी पर कार्यवाही की जाए व जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक इन सभी डॉक्टर व अधिकारियों को प्रदेश मुख्यालय में संबंध किया जाए जिसे की जांच प्रभावित न हो।