Download App from

Follow us on

घरों से कूड़ा भी उठेगा और दूर होगा जल संकट : महापौर प्रमिला पांडेय

Garbage Collection Water Crisis Solution
Spread the News

कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय ने दीनार टाइम्स से की एक्सक्लूसिव बातचीत

अंजनी निगम, डीटीएनएन

कानपुर , भाजपा में वार्ड से लेकर जिला और प्रदेश स्तर तक विभिन्न पदों पर रह चुकीं वर्तमान महापौर प्रमिला पांडेय फुल फॉर्म में एक्टिव मोड में होकर काम कर रही हैं. उनका कहना है कार्यकाल के भीतर ही शहर का कायाकल्प हो जाएगा और एक भी समस्या नहीं रहेगी. पौराणिक और ऐतिहासिक नगर के गौरव को बचाने और संवारने के लिए जो भी संभव होगा पूरा कार्य किया जाएगा.

घरों से कूड़ा उठाने का कार्य भी जल्द ही हर वार्ड में शुरु होगा, जल संकट को ठीक करने के लिए 15 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन का कार्य तेजी से चल रहा है. केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन के साथ ही हर तरह से सहयोग मिलने से यह कार्य आसान हो रहा है. नगर की समस्याओं और विकास के मुद्दे पर उनसे हुई वार्ता के अंश प्रस्तुत हैं.

प्रश्न – प्रत्येक सप्ताह आप वार्डों में चौपाल लगा रही हैं, कैसा ही रिस्पॉंस ?
उत्तर – महापौर के रूप में स्वयं तो वार्डों में चौपाल लगाती ही हूं, अखबारों की तरफ से लगने वाली चौपाल में भी हर हाल में पहुंचती हैं. कुछ वार्डों में समस्याओं का निरीक्षण भी करती हूँ. हर बार औसतन 50-60 समस्याएं आती हैं जिनमें से आधे का निराकरण तो मौके संबंधित अधिकारियों की टीम रहने के कारण हो जाता है. सभी शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज की जाती हैं और निस्तारण होने पर उसकी नोटिंग की जाती है. अधिकांश शिकायतें मार्ग प्रकाश की लाइट न जलने की होती हैं जबकि कुछ सीवर चेंबर में ढक्कन न होने या कूड़ा न उठने से संबंधित होती हैं. बची शिकायतों पर अधिकारी कार्य करने के बाद वहां की फोटो खींच कर डाल कर कार्य होने की जानकारी देते हैं.

प्रश्न – बारिश में हर साल शहर को जल भराव से जूझना पड़ता है, इस बार क्या तैयारियां हैं ?
उत्तर – नाला सफाई में 70 फीसद से अधिक कार्य हो चुका है, नाला सफाई से निकलने वाली सिल्ट को 24 घंटे के भीतर ही उठाने का निर्देश है जिसका 90 फीसद तक पालन भी हो रहा है लेकिन जहां कहीं सिल्ट तुरंत नहीं उठ पाती है तो वहां दो दिन के भीतर हटा दी जाती है ताकि वह फिर से नाला या सीवरेज में न जाने पाए. सिंचाई विभाग वाले जरूर सिल्ट निकाल कर डाल देते हैं किंतु उन पर दबाव बनाने पर कार्य हो जाता है इस कार्य में हमारे पार्षद गण भी सहयोग करते हैं जिसके कारण अब कहीं भी सिल्ट नहीं नजर आएगी.

प्रश्न – अतिक्रमण के कारण भी सड़कों पर चलना दूभर हो जाता है, इसके लिए क्या फिर से अभियान चलेगा ?
उत्तर –
जी बिल्कुल, पहले भी अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जा चुका है जिसमें मैं खुद ही जाती हूँ, अभ बारिश के पहले एक बार फिर से अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए स्थानीय लोगों को भी जागरूक होना पड़ेगा. दरअसल एक बार अतिक्रमण हटाने के बाद लोग दोबारा कर लेते हैं जिससे स्थानीय लोगों को मना करना चाहिए क्योंकि अतिक्रमण के कारण आने वाली समस्या से उन्हीं को जूझना पड़ता है.

…… इनसेट …… इजरायल में जाकर बताएंगी नगर निगम के काम

कानपुर, इजरायल में 15 से 21 जून तक दुनिया भर के प्रमुख देशों के महापौरों को बुलाया गया है जिसमें भारत से 27 नगर निगम प्रतिनिधित्व करेंगे.
इस सम्मेलन में कानपुर से महापौर प्रमिला पांडेय को भी आमंत्रित किया गया. प्रमिला पांडेय वहां पहुंच कर दुनिया भर के महापौरों के सामने नगर निगम का प्रजेंटेशन रखेंगी.

प्रमिला पांडेय ने बताया कि नगर की सफाई और स्मार्ट सिटी के तहत कराए जा रहे कामों का विवरण तो रखा ही जाएगा, ऑपरेशन सिंदूर जो भारत की सामरिक शक्ति का प्रतीक है, उसके बारे में भी विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के सामने बताएंगे कि पाकिस्तन किस तरह आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और वायु सेना ने किस तरह स्वदेशी हथियारों से पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है.

> Trending

> E-Papers

Open Book