Download App from

Follow us on

वृंदावन में जबरदस्त विरोध, किसको पड़ जाएगा ‘भारी’

Spread the News

वृंदावन स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर वृंदावन में जगह-जगह हो रहा विरोध प्रदर्शन

  • कॉरिडोर के विरोध में गोस्वामी समाज और उनका पूरा परिवार, नहीं प्रदर्शन कर रहा है पूरे वृंदावन में आने वाले श्रद्धालु विरोध में शामिल

  • गोस्वामी समाज की महिलाओं ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को खून से लिखा पत्र डीटीएनएन, वृन्दावन

वृंदावन में गोस्वामी समाज की महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खून से पत्र लिखा कि कॉरिडोर का निर्माण नहीं कराया जाए…


वृंदावन स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के विरोध में अब पूरा वृंदावन ही नहीं बल्कि वहां आने वाले श्रद्धालु भी शामिल हो रहे हैं… गोस्वामी समाज की महिलाओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि किसी भी कीमत पर कॉरिडोर नहीं बनने देंगे… गोस्वामी समाज ने अपना विरोध और प्रदर्शन जाहिर किया… वृंदावन में पिछले कई दिनों से जबरदस्त विरोध प्रदर्शन जारी है… वृंदावन पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालु भी गोस्वामी समाज की बात को सही मानते हुए इसकी आलोचना कर रहे हैं…


आपको बता दें कि वृंदावन स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में प्रस्तावित कॉरिडोर को लेकर पिछले काफी दिनों से जबरदस्त आंदोलन पूरे ब्रज क्षेत्र में चल रहा है… आपको बता दें कि वृंदावन में स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में कॉरिडोर बनाना प्रस्तावित है जिसके लिए तैयारी चल रही हैं… गोस्वामी समाज का कहना है कि वृंदावन की कुंज गलियों को तोड़कर वहां पत्थर लगाना पूरी तरह गलत है… जहां श्री राधा रानी और हमारे प्रिय ठाकुर जी वास करते हैं वहां कुंज गलियां होनी चाहिए, पत्थर नहीं लगने चाहिए… उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर कॉरिडोर नहीं बनने देंगे

… उन्होंने यहां तक कहा कि वह अपने ठाकुर जी को वृंदावन से ही ले जाएंगे अगर जबरदस्ती की… आपको बता दें कि वृंदावन में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु श्री बांके बिहारी मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन को पहुंचते हैं…

📌 Facebook: https://www.facebook.com/share/1YwQmYDzrP/
📺 YouTube: https://www.youtube.com/@dinartimes

> Related News

No PDF URL provided.