Download App from

Follow us on

इंडियन आर्मी अग्निवीर कॉमन एंट्रेस एग्जाम का रिजल्ट कैसे देख सकेंगे आप…?

Spread the News

आपने बहुत मेहनत करी है अब आपको अपने रिजल्ट का इंतजार होगा जो बहुत जल्द आएगा… आपको बस हमारे बताए हुए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करना है… जिससे आपका रिजल्ट आपके सामने होगा… बस आप किसी प्रकार की गलती नहीं करनी है |


इंडियन आर्मी अग्निवीर कॉमन एंट्रेस एग्जाम (CEE) एग्जाम 2025 में भाग लेने वाले युवाओं को रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है…मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंडियन आर्मी जल्द ही ऑनलाइन माध्यम से नतीजों की घोषणा करेगा… joinindianarmy.nic.in पर जारी होगा…जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे वे भर्ती के अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे|


लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण में फिजिकल टेस्ट में सफलता प्राप्त करनी होगी… इसके लिए उम्मीदवार तैयारियां शुरू कर सकते हैं… शेड्यूल के मुताबिक फिजिकल टेस्ट के लिए रैली भर्ती 8 एवं 9 नवंबर 2025 को प्रस्तावित है… इस डेट को नोट कर लें और ध्यान रखें की डेट मिस ना हो |

आपका टेस्ट भी लिया जाएगा

फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवारों की लंबाई, सीने की माप के साथ रनिंग आदि का टेस्ट भी लिया जायेगा… जीडी, टेक्निकल और ट्रेड्समैन पदों के लिए न्यूनतम लंबाई 169 सेमी और सीने की चौड़ाई 77 सेमी (फुलाव के साथ 82 सेमी) होनी चाहिए…आरक्षित क्षेत्रों से आने वाले उम्मीदवारों को लंबाई एवं सीने की माप में छूट दी गई है… आरक्षित वर्ग की लंबाई आदि की डिटेल नीचे इमेज से प्राप्त कर सकते हैं… ऐसे में आपको थोड़ी समझदारी दिखानी होगी और सही तरीके से ऑप्शन सेलेक्ट करने होंगे…

अपना रिजल्ट कैसे कर सकेंगे चेक…?

हम आपको जैसा बता रहे हैं वैसा करिए आपको किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी…
इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा…अब आपको अग्निवीर रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा |

इसके बाद आपको जिस भी रीजन की मेरिट लिस्ट डाउनलोड करनी है उसके आगे दिए गए PDF लिंक पर क्लिक करना होगा… सभी निर्देशों का पूरी तरह पालन करिए…अब स्क्रीन पर पीडीएफ ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर लें…अब अभ्यर्थी इसमें अपना रोल नंबर चेक कर सकेंगे… इसके बाद आपको अपना रिजल्ट सामने मिल जाएगा उसका आप स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं और प्रिंट भी ले सकते हैं..

> Related News