गणेश चतुर्थी की रौनक
गणेश चतुर्थी की रौनक हर ओर दिखाई दे रही है। यह भारत का सबसे रंगीन और उल्लास से भरा त्योहार अब बस आने ही वाला है। गलियाँ रोशनी से जगमगा रही हैं, घरों में भक्ति गीतों की गूंज सुनाई दे रही है और हर कोई बप्पा के स्वागत की तैयारी में जुटा है। ऐसे में एण्डटीवी के कलाकार भी पीछे नहीं हैं। अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर वे पूरे श्रद्धा, उमंग और रचनात्मकता के साथ गणपति बप्पा का स्वागत कर रहे हैं।
त्योहारों की रौनक और भक्ति के रंग में रंगीं निहारिका रॉय की गणेश चतुर्थी
निहारिका रॉय, जो जल्द आने वाले शो ‘घरवाली पेड़वाली‘ में सावी की भूमिका निभा रही हैं, ने कहा, “हम घर पर गणपति की स्थापना नहीं करते, लेकिन मुझे अपने दोस्तों के घर जाकर इस पर्व का हिस्सा बनना बहुत अच्छा लगता है। गणेश चतुर्थी हमेशा से मुझे बहुत आकर्षित करती रही है। इसका उत्साह, संगीतमय वातावरण और भक्ति का माहौल मुझे बेहद पसंद है। मैं तैयारी पहले से शुरू कर देती हूँ, चाहे पारंपरिक पहनावे और गहनों की खरीदारी हो या पूजा और मिठाइयों में मदद करना। मुझे सबसे ज्यादा डोल-ताशा की थाप और उसका जोश अच्छा लगता है। अक्सर मैं उनकी रिहर्सल देखने रुक जाती हूँ और उस माहौल में खो जाती हूँ। इस साल भी मेरी सारी खरीदारी पूरी हो चुकी है और मैं न सिर्फ घर में बल्कि चारों तरफ फैले उत्सव और खुशियों के बीच बप्पा का स्वागत करने को लेकर बेहद रोमांचित हूँ |
गणेश चतुर्थी की तैयारियों में व्यस्त हिमानी शिवपुरी और रोहिताश्व गौड़
हिमानी शिवपुरी, जो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में कटोरी अम्मा का किरदार निभा रही हैं, ने कहा ‘‘गणेश चतुर्थी के त्योहार का मैं हर साल बेसब्री से इंतज़ार करती हूं। मेरी तैयारियां महीनों पहले से ही शुरू हो जाती हैं, जिसमें खूबसूरत सजावट का सामान, पूजन सामग्री और विशेष बर्तन चुनना, यहां तक कि मेन्यू की प्लानिंग भी शामिल है! इस साल मैंने कुछ नए मोदक बनाने की रेसिपीज़ सीखी हैं, रंग-बिरंगी रंगोलियां बनाई हैं और घर को ताज़े फूलों की मालाओं से सजाया है। सबकुछ सजाने-संवारने का उत्साह, बप्पा के आगमन की कल्पना और उन्हें अपने घर में सुख और अपनापन महसूस कराने की भावना मुझे बेहद खुशी देती है। मेरे लिए यह त्योहार सिर्फ़ परंपराओं तक सीमित नहीं है, बल्कि परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर खुशियां बांटने और यादगार पल बनाने का अवसर है।‘‘ रोहिताश्व गौड़ ऊर्फ ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के मनमोहन तिवारी, कहते हैं, ‘‘हमारे घर में गणेश चतुर्थी की तैयारियां कई दिन पहले से शुरू हो जाती हैं-जिनमें पूरे घर की सफाई, रोशनी से सजावट और हिमाचली पारंपरिक मिठाइयाँ बनाने तक शामिल हैं। शूटिंग के बीच भी मैं समय निकालकर पत्नी और बच्चों के साथ हर तैयारी में हाथ बंटाता हूँ। इस बार मैं खुद पंडाल डिज़ाइन कर रहा हूँ ताकि बप्पा का आगमन और खास बने। इस त्योहार की सबसे सुंदर बात यह है कि यह हमें आत्मचिंतन करने, आभार जताने और परिवार के साथ खुशियों भरे पल बिताने का अवसर देता है। बप्पा का स्वागत करना एक ऐसा जादुई अहसास है, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।
ये भी पढ़े : किसी एंटरटेनर से कम नहीं होती है बिल्लियां!