Download App from

Follow us on

गणेश चतुर्थी की तैयारियां शुरू, खूबसूरत मूर्तियों से सजे बाजार

murti
Spread the News


डीटीएनएन। रविंदर सिंह भाटिया (लाडी)
कानपुर। शहर में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। बप्पा को अपने घर लाने से लेकर बप्पा की विदाई तक लोग धूमधाम से इस त्योहार को मनाते हैं। इस साल 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी हैं।

इन दिनों शहर में हर तरफ गणेश महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। किदवईनगर, साकेत नगर, जीटी रोड, हैलेट समेत दूसरे स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं बनाने का काम कलाकार कर रहे हैं। प्रतिमाओं की बुकिंग भी छोटे से बड़े श्री गणेश उत्सव पंडाल के कर्ताधर्ताओं ने शुरू कर दी है। कलाकार गणेश प्रतिमा बनाकर उनको रंगों से सजा रहे हैं


ये भी पढ़े : जेके मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य शुभारम्भ

> Related News