Download App from

Follow us on

यह बहुजन समाज पार्टी की अपनी ‘राजनीति’ है |

Spread the News

डीडी स्टार

राजनीति में कभी भी कुछ भी हो सकता है… यह लाइन तब और सटीक बैठती है बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कुछ दिन पहले आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था. उन्होंने स्पष्ट किया था कि पार्टी में अब उनका कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा इस मामले में आकाश आनंद ने प्रतिक्रिया दी है सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर उन्होंने अपना पक्ष रखा. लेकिन सवाल यह है कि उनको अपना पक्ष क्यों रखना पड़ रहा है…?


उन्होंने लिखा कि मैं मायावती जी का कैडर हूं, और उनके नेतृत्व में मैने त्याग, निष्ठा और समर्पण के कभी ना भूलने वाले सबक सीखे हैं, ये सब मेरे लिए केवल एक विचार नहीं, बल्कि जीवन का उद्देश्य हैं आदरणीय बहन जी का हर फैसला मेरे लिए पत्थर की लकीर के समान है, मैं उनके हर फैसले का सम्मान करता हूं उस फैसले के साथ खड़ा हूं. मायावती जी द्वारा मुझे पार्टी के सभी पदों से मुक्त करने का निर्णय मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से भावनात्मक है, लेकिन साथ ही अब एक बड़ी चुनौती भी है, परीक्षा कठिन है और लड़ाई लंबी है ऐसे कठिन समय में धैर्य और संकल्प ही सच्चे साथी होते हैं बहुजन मिशन और मूवमेंट के एक सच्चे कार्यकर्ता की तरह, मैं पार्टी और मिशन के लिए पूरी निष्ठा से काम करता रहूंगा और अपनी आखिरी सांस तक अपने समाज के हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा.

कुछ विरोधी दल के लोग ये सोच रहे हैं कि पार्टी के इस फैसले से मेरा राजनीतिक करियर समाप्त हो गया, उन्हें समझना चाहिए कि बहुजन मूवमेंट कोई करियर नहीं, बल्कि करोड़ों दलित, शोषित, वंचित और गरीबों के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान की लड़ाई है यह एक विचार है, एक आंदोलन है, जिसे दबाया नहीं जा सकता…इस मशाल को जलाए रखने और इसके लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने के लिए लाखों आकाश आनंद हमेशा तैयार हैं… अब सवाल यह है कि आकाश आनंद के राजनीतिक भविष्य का क्या होगा…? उनको सभी जिम्मेदारियां देने के बाद अचानक क्यों वापस ले ली गई…? कुछ सवाल तो जरूर खड़े हो गए हैं जिनके जवाब हर कोई जानना चाहता है…?

> Related News