भाजपा उत्तर जिला में नव निर्वाचित अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने आज पदभार ग्रहण करने के बाद नवीन मार्केट स्थित कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र अध्यक्ष और प्रदेश की सहमति से जल्द ही टीम घोषित की जाएगी.
निवर्तमान जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय ने अनिल दीक्षित को पटका पहनाते हुए पदभार दिया. पदभार छोड़ते हुए संबोधन में दीपू पांडेय ने अपने कार्यकाल में जाने अनजाने हुई गलतियों की क्षमा मांगते हुए कहा कि पार्टी में दायित्व बदलना सामान्य प्रक्रिया है.
अनिल दीक्षित ने उत्तर जिलाध्यक्ष का पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि वे इसी जिले की टीम में दो बार उपाध्यक्ष रह चुके हैं और एक कदम आगे बढ़ने में 25 साल का समय लग गया. उन्होंने इस जानकारी देने का उद्देश्य बताते हुए हाल में उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि संगठन में कार्य कर रहे हैं तो लगनशीलता के साथ धैर्य अवश्य रखें कभी न कभी तो मौका मिलेगा, ऐसा नहीं है कि नेतृत्व कुछ नहीं देखता, उसकी नजर सब पर रहती है.
पार्टी में दायित्व मिलता है और नहीं भी मिलता है किंतु हर कार्यकर्ता की एक पहचान है कि वो विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का सौ रुपए का सदस्य है. उन्होंने कहा कि आज दीपू जी निवर्तमान हो रहे हैं तो पद लेने के साथ ही हमारे भी निवर्तमान होने की तारीख लिख दी गयी. संगठन में दायित्व मिलते भी रहेंगे और बदलते भी रहेंगे.
कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम में भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे जिनमें अवधेश सोनकर, डॉ. जनमेजय सिंह, जितेन्द्र शर्मा, उमेश निगम, वीरेश त्रिपाठी, पूनम कपूर आदि उपस्थित रहे. अनिल दीक्षित के कार्यालय की सीढ़ियां चढ़ने के साथ ही ढोल बजता रहा और और कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया.
कानपुर, भाजपा उत्तर जिला में अनिल दीक्षित को अध्यक्ष की जिम्मेदारी 16 मार्च को क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में चुनाव पर्वेक्षक पूर्व संगठन मंत्री जयप्रकाश चतुर्वेदी, कानपुर उत्तर जिला चुनाव अधिकारी पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता की उपस्थिति में घोषित की गयी थी. मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर में ठीक दो बजे नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित को पदभार ग्रहण करना था. वे तो नवीन मार्केट स्थित कार्यालय में तय समय से कुछ पहले ही पहुंच गए किंतु निवर्तमान अध्यक्ष दीपू पांडेय किन्हीं कारणों से सवा तीन बजे पहुंचे तब चार्ज देने और प्रेसवार्ता का कार्यक्रम पूरा हो सका.