साउथ के भक्त ने भेंट की चांदी की बाल्टी व पिचकारी
डीटीएनएन बरसाना।
लठामार होली के दौरान एक ओर जहां बरसाना की हुरियारिन नंदगांव के हुरियारों पर प्रेमपगी लाठियां बरसाएगी। वहीं दूसरी तरफ राधारानी भी चांदी की पिचकारी से अपने कान्हा पर रंगों की बौछार करती नजर आएगी। इस दौरान साउथ के एक भक्त ने राधारानी को चांदी की पिचकारी तथा बाल्टी भेंट की है।
द्वापरयुग में जब खेल खेल में राधा ने कान्हा पर पानी डाल दिया तो कान्हा ने भी राधा पर पानी डाल दिया। जिसके बाद प्रेम व अपनत्व की होली की शुरुआत हो गई। बरसाना की लठामार होली भी कान्हा के प्रेम की होली है। आठ मार्च को एक ओर जहां नंदगांव के हुरियारों पर बरसाना की हुरियारिन लाठियां बरसाएंगी। वहीं लाडली जी मंदिर में राधारानी भी अपने कान्हा के साथ चांदी की पिचकारी से रंगो की होली खेलती नजर आएगी। समाज गायन के दौरान साउथ के भक्त अन्ना बाबा ने चांदी की पिचकारी तथा बाल्टी मंदिर सेवायत को भेंट की। सेवायत मोंटू गोस्वामी ने बताया कि लठामार होली के दौरान चांदी की बाल्टी में रंग घोला जाएगा। जिसके बाद चांदी की पिचकारी से राधारानी अपने कान्हा पर प्रेम के रंगों की बौछार करेंगी।