Download App from

Follow us on

हर हुनर से सबका दिल जीत लेते हैं भरत अहलावत!

Spread the News

पॉपुलर शो ‘जाने अनजाने हम मिले’ में राघव का किरदार निभा रहे भरत अहलावत अपने अलग अंदाज़ से सभी का दिल चुरा रहे हैं।Bharat (Ahlawat Shines On & Off Screen as Home Chef) लेकिन कैमरे के पीछे भरत का एक और रूप है, जिसे जानकर उनके फैंस चौंक जाएंगे। जी हां, वो हैं एक ज़बर्दस्त होम शेफ। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा।

भरत ने अपने मेकअप रूम को ही एक छोटे-से किचन में बदल दिया है, जहां एयर फ्रायर से लेकर हर ज़रूरी सामान मौजूद है जिससे वो घर जैसा हल्का और सेहतमंद खाना बना सकें। सेट पर उनके ये कुकिंग एक्सपेरिमेंट सभी को खूब भाते हैं, खासकर उनकी ऑनस्क्रीन शारदा बुआ यानी जयती भाटिया को, जो अक्सर उनके हाथों से बना खाना बड़े चाव से खाती हैं। भरत की ये कोशिश सिर्फ उनके किरदार तक सीमित नहीं है, बल्कि सेट के पूरे माहौल में उनकी मौजूदगी को और खास बना देती है।

भरत कहते हैं, ‘‘खाना बनाना मेरे लिए स्ट्रेसबस्टर है और मुझे हमेशा से हेल्दी खाना बनाने का शौक रहा है। चूंकि हम सेट पर घंटों काम करते हैं, इसलिए मैं बाहर का खाना मंगवाने की बजाय खुद ही कुछ हल्का और सेहतमंद बना लेता हूं। इसलिए मैंने अपने मेकअप रूम में एयर फ्रायर रख लिया है और जब भी मौका मिलता है, स्वीट पोटैटो वेजेस, वेज टिक्के या ग्रिल्ड चिकन जैसा कुछ बना लेता हूं। मुझे नई हेल्दी रेसिपी ट्राय करना भी बहुत पसंद है। कई बार मैं जयती मैम के लिए कुछ बनाता हूं या फिर टीम के साथ स्नैक्स शेयर करता हूं जो सबको बहुत पसंद आता है। मेरे लिए खाना सिर्फ भूख मिटाने का जरिया नहीं है, ये मेरा प्यार जताने का तरीका है। जैसे शो में राघव लोगों की फिक्र करता है, वैसे ही मैं भी अपने आस-पास के लोगों को कुछ अच्छा खिलाकर खुश करना चाहता हूं।

> Related News