Download App from

Follow us on

मुख्यमंत्री शहर मेंः कनवेंशन सेंटर व चुन्नीगंज मेट्रो रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण -प्रमुख संवाददाता/दीनार टाइम्स

Spread the News


कानपुर। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रविवार को शहर के मेहमान रहे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वह कानपुर पहुंचे। उन्होंने चुन्नीगंज में निर्माणाधीन कन्वेंशन संेटर व मेट्रो रेलवे स्टेशन का अधिकारियों संग निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान कन्वेंशन संेटर व मेट्रो रेलवे के कार्य प्रगति के बारे में अधिकारियो से जानकारी ली और कार्य प्रगति पर संतोष प्रकट किया।


कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजकर सात मिनट पर कन्वेंशन संेटर पहुंचे, जहां कार्यदायी संस्था एमएचपीएल के प्रबंध निदेशक पीयूष अग्रवाल और निदेश्क प्रणीत अग्रवाल प्रणव अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया और कार्य प्रगति को देखा। उन्होंने कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। यहां पर मंडलायुक्त विजयेंद्र पांडियन ने मुख्यमंत्री को कनवेंशन सेंटर में व्याप्त सुविधाओं के बारे में जानकारी से अवगत कराया। इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला 11 बजकर 16 मिनट पर कनवेंशन सेंटर से चुन्नीगंज स्थित मेट्रो रेलवे स्टेशन के लिये रवाना हुआ।


मुख्यमंत्री ने चुन्नीगंज स्थित अंडर ग्रांउड मेट्रो रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और मेट्रों रेल को भी देखा। उन्होंने जल्द से जल्द मेट्रो रेल का विस्तार कार्य पूरा करने के साथ ही सेंट्रल स्टेशन तक मेट्रो रेल चलाने को कहा। इधर मेट्रो रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि अगले सप्ताह में किसी भी दिन मेट्रो रेल का संचालन सेंट्रल रेलवे स्टेशन तक प्रारंभ कर दिया जायेगा। चुन्नीगंज स्थित मेट्रो रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद फिर सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक शामिल हुये।

> Related News

No PDF URL provided.